29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Navami Date 2024: किस दिन रखा जाएगा नवमी का व्रत, 11 या 12 अक्टूबर, जानें सही तिथि

Navratri Navami Date 2024: शारदीय नवरात्रि हर साल आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है, जो 9 दिन बाद नवमी तिथि के दिन समाप्त होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 11 अक्टूबर को कन्या पूजन के बाद समाप्त होगी.

Navratri Navami Date 2024: मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का पर्व साल में चार बार मनाया जाता है, जिसका अपना अलग महत्व और मान्यता है. शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में व्रत रखने के साथ ही मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. वैदिक कैलेंडर के अनुसार, शारदीय नवरात्रि हर साल आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है, जो 9 दिन बाद नवमी तिथि के दिन समाप्त होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 11 अक्टूबर को कन्या पूजन के बाद समाप्त होगी.

शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को पूजा करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है. जहां कुछ लोग अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करने के बाद नवरात्रि के व्रत का समापन करते हैं, वहीं कुछ लोग नवमी तिथि को व्रत खोलते हैं. आइए जानते हैं इस साल किस दिन नवमी तिथि की पूजा करना शुभ रहेगा.

New Project 2024 09 30T130803.176 1
Navratri navami date 2024: किस दिन रखा जाएगा नवमी का व्रत, 11 या 12 अक्टूबर, जानें सही तिथि 3

also read: Birth Marks: शरीर के इन 5 हिस्सों पर है बर्थ मार्क,…

2024 में नवमी कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 बजे से शुरू हो रही है, जो 12 अक्टूबर को सुबह 10:57 बजे तक ही है. उदयातिथि के आधार पर 11 अक्टूबर 2024 को नवमी तिथि का व्रत रखना शुभ रहेगा. आपको बता दें कि इस बार अष्टमी तिथि का व्रत भी 11 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा. इस वर्ष अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 बजे से शुरू हो रही है, जो 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 बजे समाप्त होगी. ऐसे में अष्टमी और नवमी तिथि दोनों का व्रत 11 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा.

also read: Vastu Tips for Navratri: नवरात्रि के दौरान रखें इन बातों का…

नवमी तिथि पर पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?

11 अक्टूबर 2024 को देवी दुर्गा की पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं. अष्टमी और नवमी तिथि पर देवी की पूजा का सामान्य समय सुबह 06:20 बजे से 07:47 बजे तक है. सामान्य मुहूर्त के बाद सुबह 07:47 बजे से 09:14 बजे तक उन्नति मुहूर्त है, जिसमें माता दुर्गा की पूजा की जा सकती है. अगर किसी कारणवश आप इन दो मुहूर्त में पूजा नहीं कर पाए हैं तो आप इस दिन सुबह 09:14 बजे से 10:41 बजे तक अमृत मुहूर्त में भी माता रानी की पूजा कर सकते हैं.

New Project 2024 09 25T152421.164 2
Navratri navami date 2024: किस दिन रखा जाएगा नवमी का व्रत, 11 या 12 अक्टूबर, जानें सही तिथि 4

also read: Ashtami And Navami Tithi: एक दिन ही पड़ रहा अष्टमी और…

कन्या पूजन 2024 में कब है?

पंचांग के अनुसार इस साल अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन है. इस वजह से 11 अक्टूबर 2024 को ही कन्या पूजन करना शुभ रहेगा. इस दिन कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर सुबह 10:41 बजे तक है. 11 अक्टूबर 2024 को राहु काल सुबह 10:41 बजे से दोपहर 12:08 बजे तक रहेगा, इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें