21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Puja rules: नवरात्रि पूजा में रखें इन बातों का खास ध्यान, क्या करें और क्या न करें?

Navratri Puja rules: नवरात्रि पूजा के दौरान कुछ खास नियमों का पालन करने से माता दुर्गा की कृपा मिलती है. जानिए नवरात्रि में क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए. इस आर्टिकल में पूजा के सही तरीके और नियमों की जानकारी दी गई है.

Navratri Puja rules: नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो माता दुर्गा की उपासना के लिए समर्पित है. इस दौरान नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है. यह पर्व शक्ति, भक्ति और शुद्धता का प्रतीक है, और इस दौरान कुछ खास नियमों और रीति-रिवाजों का पालन करना आवश्यक माना जाता है. नवरात्रि पूजा को सही ढंग से करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए.

शुद्धता का पालन करें

नवरात्रि के दौरान तन, मन और घर की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें. घर की साफ-सफाई से लेकर अपने कपड़ों तक, सबकुछ शुद्ध होना चाहिए. पूजा स्थल को रोज साफ करें और वहां धूप-दीप जलाएं.

Also Read: Beauty Tips: अपने चेहरे को खूबसूरत बनने के लिए इस तरह करें तुलसी का इस्तेमाल, जानें क्या है तरीका

Also Read: Navratri Fashion Ideas: नवरात्रि पूजा में छा जाएं, बंगाली स्टाइल फैशन के साथ खुद को सजाएं

कलश स्थापना

नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से करें. कलश का सही स्थान और विधि जानकर इसे पूजाघर में रखें. यह शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

रोजाना माता की पूजा करें

नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करें. विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ माता की आरती करें और उन्हें फल-फूल अर्पित करें.

व्रत का पालन करें

यदि आप नवरात्रि में व्रत रखते हैं, तो पूरी श्रद्धा और नियमों के अनुसार व्रत करें. फलाहार और सात्विक भोजन ग्रहण करें और तामसिक भोजन से दूर रहें.

जप और ध्यान

पूजा के दौरान नियमित रूप से माता के नाम का जप करें और ध्यान लगाएं. यह आपके मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा.

दान-पुण्य करें

नवरात्रि के दौरान जरूरतमंदों की मदद करना और दान देना शुभ माना जाता है. अनाज, कपड़े, धन, या भोजन का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.


अशुद्धता से बचें

नवरात्रि के दौरान मांसाहार, शराब, और तामसिक भोजन से दूर रहें. इनका सेवन पूजा की शुद्धता को भंग कर सकता है और इसका असर आपकी भक्ति पर भी पड़ सकता है.

कटु वचन और नकारात्मकता से बचें

नवरात्रि के दौरान दूसरों से कटु वचन या अपशब्द न बोलें. इस दौरान अपने विचारों और कर्मों में सकारात्मकता बनाए रखें.

पूजा में आलस्य न करें

नवरात्रि के दौरान माता की पूजा में किसी प्रकार की लापरवाही या आलस्य न बरतें. पूरी श्रद्धा और विधि के अनुसार पूजा करें और हर दिन नियमित रूप से आरती और भोग अर्पित करें.

लालच और क्रोध से बचें

नवरात्रि के दौरान क्रोध, ईर्ष्या, और लालच जैसे नकारात्मक भावनाओं से बचें. यह समय मन की शुद्धता और आध्यात्मिक उन्नति का है, इसलिए अपने भावों को नियंत्रित रखें.

रात को पूजा न करें

नवरात्रि की पूजा सुबह के समय ही की जानी चाहिए.रात को पूजा करने से पूजा का सही फल नहीं मिलता और यह अनुचित भी माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें