Navratri Rangoli Design: सुंदर रंगोली बनाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें क्या है ट्रेंड

Navratri Rangoli Design: अगर आपके घर में नवरात्रि की पूजा होने वाली है और आप देवी के आगमन के लिए रंगोली डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ रंगोली के डिजाइन दिये गए हैं, जो इस नवरात्रि पर आप अपने घर या पूजा पंडाल के सामने बना सकते हैं.

By Tanvi | September 30, 2024 5:56 PM

Navratri Rangoli Design: इस साल नवरात्रि का त्योहार 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा और इस दौरान माता रानी की पूरी श्रद्धा से पूजा की जाएगी. 3 अक्टूबर यानि कलश स्थापना के दिन हर भक्त माता रानी का पूरी श्रद्धा से अपने घर में स्वागत करेगा. माता रानी के स्वागत के लिए लोग अपने घर को सजाएंगे और उनके आगमन के लिए रंगोली का निर्माण भी करेंगे. माता रानी के स्वागत में बनी रंगोली बहुत खास हो इस बात पर भी लोगों का ध्यान बना रहेगा. अच्छी और सुंदर रंगोली डिजाइन खोज पाना, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करे, आसान नहीं होता है. अगर आपके घर में नवरात्रि की पूजा होने वाली है और आप देवी के आगमन के लिए रंगोली डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ रंगोली के डिजाइन दिये गए हैं, जो इस नवरात्रि पर आप अपने घर या पूजा पंडाल के सामने बना सकते हैं.

फूलों की रंगोली

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

इस नवरात्रि देवी मां का स्वागत करने के लिए आप फूलों की रंगोली बना सकते हैं, इस प्रकार की रंगोली देखने में बहुत सुंदर लगती है और लोगों को भी अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेती है. इस प्रकार की रंगोली में ताजे फूलों का इस्तेमाल होता है, जिस कारण यह वातावरण को भी अच्छा और सकारात्मक बना देती है.

Also read: Jewellery for Dandiya Night: डांडिया-गरबा नाइट में सबकी नजरें होंगी आप पर, पहनें ये ट्रेंडी ज्वेलरी

Also read: Kuttu Atta Poori: नवरात्रि के व्रत में बनाएं कुट्टू के आटे की पूरी, यहां देखें आसान रेसिपी

सिम्पल रंगोली डिजाइन

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आप इस नवरात्रि माता रानी के स्वागत के लिए रंगोली बनाना तो चाहती हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आपके पास रंगों की भी कमी है, तो इस प्रकार की रंगोली डिजाइन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है, इन्हें बनाना आसान होता है और यह देखने में भी बहुत सुंदर लगती हैं.

यूनिक रंगोली

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आप माता रानी का स्वागत किसी ऐसे रंगोली डिजाइन से करना चाहते हैं, जो देखने में सबसे अलग हो लेकिन बाकी रंगोली डिजाइनस से सुंदर भी हो तो इस प्रकार की रंगोली आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं. यह आपके घर और पूजा पंडाल में चार-चांद लगा देंगी.

Also read: Lehenga For Karwa Chauth: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग

Trending Video

Next Article

Exit mobile version