10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Vrat: यहां है नवरात्री में 9 दिन व्रत रखने की पूरी जानकारी, आप भी पढ़ें

Navratri Vrat : कुछ ही समय में नवरात्रि का ये खास पर्व दस्तक देने ही वाला है, ऐसे में देवी मैया के ये 9 दिन नौं अलग-अलग प्रकार से पूजा करें और जानें व्रत रखने की पूरी जानकारी आईए जानते है इस लेख के माध्यम से 9 दिन व्रत रखने की पूरी जानकारी के बारे में.

Navratri Vrat : नवरात्रि का पर्व देवी दुर्गा की आराधना का समय है, इस दौरान कई लोग 9 दिन व्रत रखते हैं, यहां पर हम आपको 9 दिन व्रत रखने की पूरी जानकारी देंगे:-

1. व्रत का महत्व

– नवरात्रि में व्रत रखने से मानसिक और शारीरिक शक्ति मिलती है.
– यह आत्मा की शुद्धि का अवसर है और देवी की कृपा पाने का साधन है.

2. व्रत के प्रकार

– फलाहार व्रत: इस व्रत में फल, मेवे, दूध और सूखे मेवे खा सकते हैं.
– निषेध व्रत: इसमें केवल जल का सेवन किया जाता है.
– सख्त व्रत: इसमें अनाज और अन्य खाने की चीजों का पूरी तरह से त्याग किया जाता है.

3. 9 दिन का व्रत

– प्रथम दिन: देवी शैलपुत्री की पूजा होती है, इस दिन कच्चे बर्तन में खीर बनाकर भोग लगाएं.
– द्वितीय दिन: देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना, फलाहार करके दिन का व्रत पूरा करें.
– तृतीय दिन: देवी चंद्रघंटा की पूजा, इस दिन दूध और चावल का भोग अर्पित करें.
– चतुर्थ दिन: देवी कूष्मांडा की आराधना, इस दिन कद्दू या लौकी का सेवन करें.
– पंचम दिन: देवी स्कंद माता की पूजा, इस दिन हलवा या सूजी के लड्डू बनाएं.
– षष्ठी दिन: देवी कात्यायनी की पूजा, इस दिन चने और आटे से बने व्यंजन अर्पित करें.
– सप्तम दिन: देवी कालरात्रि की आराधना, इस दिन दाल और चावल का सेवन करें.
– अष्टमी दिन: देवी महागौरी की पूजा, इस दिन चावल और दूध का भोग लगाएं.
– नवमी दिन: देवी सिद्धिदात्री की पूजा, इस दिन आम और अन्य फल अर्पित करें.

4. व्रत के दौरान सावधानियां

– स्वच्छता का ध्यान रखें: व्रत के दौरान साफ-सुथरे कपड़े पहनें और अपने आस-पास का वातावरण साफ रखें.
– ध्यान और साधना: प्रार्थना और ध्यान को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें.
आराम करें: व्रत के दौरान शरीर को आराम देना जरूरी है.

5. सामग्री की तैयारी

– व्रत के लिए आवश्यक सामग्री जैसे फल, मेवे, और पूजा का सामान पहले से एकत्रित कर लें.

Also read : Yoga tips: योग में शामिल करें ये 5 आसनों को, शरीर में रहेगी ताजा फुर्ती, आप भी करें फॉलो

6. माजिक सामंजस्य

नवरात्रि पर परिवार और मित्रों के साथ मिलकर पूजा करें, यह सामाजिक बंधन को मजबूत करता है.

नवरात्रि का यह पर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह आत्मा के शुद्धिकरण और मानसिक बल बढ़ाने का अवसर भी है, इन 9 दिनों में अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ देवी मां की आराधना करें.

Also read : Relationship Tips: इन 6 टिप्स के साथ दूर करें पार्टनर की गलतफहमियों को, जानें

Also read : Weight loss Tips: 7 दिन में कम करें पैरों की बढ़ती चर्बी को, आप भी करें फॉलो

Also see : Self-Care Tips: खुल कर शेयर नहीं कर पाते अपने मन की बात, ये हो सकते हैं कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें