17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neem Karoli Baba: धन होकर भी गरीब होते हैं ये 3 लोग, हाथों में कभी नहीं टिकते पैसे

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की शिक्षाएं और उनके प्रति श्रद्धा आज भी लाखों लोगों के दिलों में जीवित है. जो भी व्यक्ति उनकी बातों को सच्चे मन से स्वीकारता है, वह किसी भी चुनौतियों से डरता नहीं है.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा आध्यात्मिक गुरु होने के साथ एक संत भी थे. उनका आश्रम उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित है, जो कि कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है. यहां न सिर्फ भारत से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. वे अपने भक्तों के साथ बहुत ही सरल और निस्वार्थ भाव से व्यवहार करते थे. वह भक्तों को प्रेरणा देते थे कि आत्मिक उन्नति के लिए साधना, भक्ति और शुद्धता की आवश्यकता होती है. उनकी शिक्षाएं और उनके प्रति श्रद्धा आज भी लाखों लोगों के दिलों में जीवित है. जो भी व्यक्ति उनकी बातों को सच्चे मन से स्वीकारता है, वह किसी भी चुनौतियों से डरता नहीं है. उनकी सीख कठिन से कठिन परिस्थिति में भी व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. नीम करोली बाबा कहते थे कि इन तीन लोगों के हाथों में कभी धन नहीं टिकता है. ये लोग हमेशा गरीबी में जीवन जीते हैं.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: जिंदगी का हर दिन लाएंगा नई खुशियां, मुश्किलों का मिलेगा हल, बस याद रखें नीम करोली बाबा के ये बातें

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने दिए अमीर बनने के मूल मंत्र, अपना लिए तो घर में होगी पैसों की बारिश

सांसारिक सुख की चाहत रखने वाले

नीम करोली बाबा कहते थे कि सांसारिक सुख की चाहत रखने वाला व्यक्ति कभी धनवान नहीं हो पाता है. कई बार ऐसा होता है कि सांसारिक मोह माया में फंसकर धन की कद्र करना भूल जाता है, जिसकी वजह से वह गैर जरूरी चीजों के लिए भी पानी की तरह पैसा बहाने लगता है. यही वजह है कि ये लोग हमेशा गरीब बने रहते हैं.

दान न करने वाले

नीम करोली बाबा के अनुसार, जिन लोगों में दान करने की प्रवृत्ति नहीं होती है, वह कभी अमीर नहीं बन पाता है. इसके अलावा, जो लोग दान करने में हिचकिचाते नहीं हैं. दूसरों के कल्याण या मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं, उन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. माता लक्ष्मी की कृपा से धन तो बढ़ता ही है साथ ही मन भी बहुत शांत रहता है.

बेईमानी से धन कमाने वाले

नीम करोली बाबा के मुताबिक, जो लोग बेईमानी से धन कमाते हैं, वे कभी अमीर नहीं बन सकते हैं, क्योंकि अन्यायपूर्ण और बेईमानी से कमाया गया धन ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है. इस तरह कमाया गया धन एक न एक दिन जरूर चला जाता है. इसलिए कहा जाता है कि व्यक्ति को हमेशा ईमानदारी और मेहनत से कमाई करना चाहिए. इस कमाई से पैसा भले ही कम हो, लेकिन ज्यादा दिन तक टिकता है.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: मनुष्य इन आदतों की वजह से रह जाता है पीछे, जिंदगी में कभी नहीं बढ़ पाता आगे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें