Neem Karoli Baba: भारत के प्रसिद्ध संतों और योगियों में से एक नीम करोली बाबा थे. देशभर में आज भी उनके लाखों भक्त हैं. नीम करोली बाबा को उनके अनुयायी हनुमान जी का स्वरूप मानते हैं. उन्हें खासकर दिव्य शक्तियों और भक्ति के लिए जाना जाता है. नीम करोली बाबा की शिक्षाएं प्रेम, सेवा और साधना पर आधारित थीं. उन्होंने हमेशा अपने अनुयायियों को भक्ति और ध्यान के माध्यम से आत्मज्ञान प्राप्त करने की सलाह दी है. उनकी शिक्षाएं आज भी व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक की भांति काम कर करती हैं. जो भी व्यक्ति नीम करोली बाबा के बताए रास्तों पर चलता है, उसे हर चुनौतियों का सामना करने आ जाता है. साथ ही ईमानदारी से काम करने वाले व्यक्ति के जीवन में धन और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा, नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को इन तीन आदतों में सुधार करना चाहिए, क्योंकि इन आदतों की वजह से व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य की कमी होती है. जिसकी वजह से घर में दरिद्रता की स्थिति बन जाती है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: ऐसे लोगों के पास कभी नहीं टिकता धन, जीवन में छाई रहती है दरिद्रता
मोह माया में फंसे रहना
नीम करोली बाबा के अनुसार, जिंदगी में व्यक्ति को किसी भी मोह माया के फेर में नहीं फंसना चाहिए. यह व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोक देती है. जिस व्यक्ति के इंसान में ये आदतें होती हैं, वह धन नहीं कमा पाता है. साथ ही कमाया हुआ धन रुकता भी नहीं है. इसके अलावा, व्यक्ति को किसी चीज की लालच भी नहीं करनी चाहिए. जिस भी व्यक्ति के स्वभाव में लालच व्याप्त हो जाता है, वह आगे नहीं बढ़ पाता है.
फिजूल खर्च करना
नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति को जीवन में फिजूल खर्च से बचना चाहिए, क्योंकि जरूरत के बिना खर्च किया गया पैसा व्यक्ति को आने वाले समय में नुकसान पहुंचाता है. अनावश्यक कामों में खर्च करने वाले व्यक्ति के पास ज्यादा दिन तक धन नहीं टिकता है. ऐसे में व्यक्ति को फिजूल खर्च नहीं करना चाहिए.
गलत कर्मों से धन कमाना
नीम करोली बाबा कहते थे कि व्यक्ति को गलत कर्मों से धन नहीं कमाना चाहिए. ऐसे व्यक्तियों के पास धन होते हुए परेशान रहते हैं. गलत कर्मों से कमाया गया धन व्यक्ति कई तरह के संकटों से घिरा रहता है. ऐसा व्यक्ति कभी भी चैन की नींद नहीं सोता है. ऐसे में व्यक्ति को ईमानदारी और मेहनत से कर्म करके ही धन कमाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: सफलता की ऊंचाई पर पहुंचना है, तो गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये बातें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.