18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeta Ambani: नीता अंबानी की वॉर्डरोब में भारतीय साड़ियों का संग्रह

Neeta Ambani: नीता अंबानी की साड़ियों का कलेक्शन भारतीय सांस्कृतिक और कला को दर्शाता है. नीता अंबानी की वॉर्डरोब में साड़ियों का एक अनूठा कलेक्शन है, जो उनके व्यक्तिगत स्टाइल को दर्शाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक भी है. यह कलेक्शन भारतीय बुनाई और डिजाइन की समृद्धि को भी उजागर करता है. […]

Neeta Ambani: नीता अंबानी की साड़ियों का कलेक्शन भारतीय सांस्कृतिक और कला को दर्शाता है. नीता अंबानी की वॉर्डरोब में साड़ियों का एक अनूठा कलेक्शन है, जो उनके व्यक्तिगत स्टाइल को दर्शाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक भी है. यह कलेक्शन भारतीय बुनाई और डिजाइन की समृद्धि को भी उजागर करता है. आज हम नीता अंबानी की वॉर्डरोब में शामिल कुछ लेटेस्‍ट साड़ियों के बारे में जानेंगे, नीता अंबानी की इन साड़ियों से प्रेरणा लेकर आप भी अपने लिए खास और खूबसूरत साड़ियां डिज़ाइन करवा सकती हैं, जो आपके स्टाइल और संस्कृति को दर्शाएंगी.

बनारसी साड़ी

ये साड़ियां बनास में बनाई जाती हैं और इन्हें रेशम के धागों से बुनकर तैयार किया जाता है. इन साड़ियों की जटिल बुनाई और सुनहरे जरी का काम इन्हें बेहद आकर्षक बनाते हैं.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

Also Read: John Cena retirement: जॉन सीना ने WWE से की संन्यास की घोषणा

Also Read: Beauty Tips: झुर्रियों से पाना चाहते हैं छुटकारा? आज ही डायट में शामिल करें ये फ्रूट्स

कांजीवरम साड़ी

तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ियां अपने चमकदार रंग और मोटे रेशम के लिए प्रसिद्ध हैं. इन साड़ियों में पारंपरिक डिजाइन और सुनहरे बॉर्डर का अलग महत्व है.

पटोला साड़ी

गुजरात की पटोला साड़ियां दोहरे इकत बुनाई तकनीक से बनाई जाती हैं, जिससे ये साड़ियां बेहद खास और महंगी होती हैं. इनके जीवंत रंग और जटिल पैटर्न इन्हें अदभूत बनाते हैं.

Also Read: Vastu Tips: ऑफिस में कर दें ये छोटे बदलाव, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार

पैठणी साड़ी

महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियां मलबरी सिल्क से बनाई जाती हैं. इन साड़ियों पर रेशम और जरी का काम होता है, जिसमें मोर और कमल के खूबसूरत डिजाइन शामिल होते हैं.

चंदेरी साड़ी

मध्य प्रदेश की चंदेरी साड़ियां रेशम और कपास के मिश्रण से बनाई जाती हैं. ये साड़ियां हल्की होती हैं और इनमें सुनहरे और चांदी के जरी का काम होता है.

Also Read: Beauty Tips : चेहरे पर कच्ची हल्दी लगानें से खत्म होंगे दाग, ब्यूटी रूटीन में ऐसे करें शामिल

बांधनी साड़ी

राजस्थान और गुजरात की बांधनी साड़ियां टाई-डाई तकनीक से बनाई जाती हैं. ये साड़ियां चमकदार रंगों और अपने खास पैटर्न के लिए जानी जाती हैं.

लिनेन साड़ी

ये साड़ियां प्राकृतिक फाइबर से बनी होती हैं, जो इन्हें हल्का और आरामदायक बनाता है. नीता अंबानी के कलेक्शन में लिनेन साड़ियों का भी विशेष स्थान है, जो उनकी स्टाइल को और निखारता है.

Also Read: Beauty Tips: अपने चेहरे पर कभी इन चीजों का न करें इस्तेमाल, हो सकता है नुकसान

रंगकाट

रंगकाट पैटर्न में एक ही फैब्रिक में कई रंगों को शामिल किया जाता है, जो इसे विशेष बनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें