Relationship Tips : पति के सामने कभी न करें ये चार चीजें, नहीं तो रिश्ता हो सकता है खराब

एक पति-पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों से ऊपर होता. ये रिश्ता प्यार, भरोसा तथा समझदारी की मांग करता है. एक पत्नी भी अपने पति को खुश रखने की हर कोशिश करती है, लेकिन ज्यादा करने के चक्कर में कई बार वो अनजाने में गलती कर बैठती है. ऐसे में कुछ बातें होती है, जिस पर महिलाओं को थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.

By Shradha Chhetry | July 24, 2023 10:29 AM

शादी कर एक लड़की जब पति के घर जाती है, तो वो अपनी आखों में अपने आने वाले सुनहरे भविष्य के सपने पिरोती है. वो अपने पति और उसके परिवार पर प्यार न्योछावर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. हर पत्नी का ये ख्वाब होता है कि वो अपने पति और परिवार का अच्छे से ख्याल रख सके. एक पति-पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों से ऊपर होता. ये रिश्ता प्यार, भरोसा, समरपण तथा समझदारी की मांग करता है. एक पत्नी भी अपने पति को खुश रखने की हर कोशिश करती है, लेकिन ज्यादा करने के चक्कर में कई बार वो अनजाने में गलती कर बैठती है. जिससे उसकी मेहनत पर पानी फिर जाता है. ऐसे में कुछ बातें होती है, जिस पर महिलाओं को थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. आइये जानते हैं क्या है वो बातें.

पति को किसी और से कंपेयर न करें

अक्सर महिलाएं अपने पति को जेलस् फील कराने कराने के लिये. दूसरे लोगों से तुलना कर बैठती है. पति के सामने कभी अपनी बहन के पति की तारीफ करती है, तो कभी अपने भाई या पिता की तारीफ करती है, या फिर अपने मायके की ही बातें करती है. मेरे जीजा जी ने दीदी को ये गिफ्ट दिया, तो मेरे भाई ने मुझे ये दिया, या मेरे घर वाले ही मुझसे ज्यादा करते है, जैसी चीजें आप अपने पति के सामने बोलती हैं तो उन्हें इसका बुरा लग सकता है. आपके पति को हीनता महसूस होगी. उसे लगेगा कि वो या उसका परिवार आपको खुश नहीं रख पा रहा है या वो एक अच्छा पति नहीं बन पाया है जैसी भावना उसके मन में आएंगी. जिससे उसके मन को ठेस पहुंचेगी, और आपको शायद ये अच्छा ना लगे. इसलिये ध्यान रहे कि आप अपने पति की किसी के साथ भी तुलना न करें.  

Also Read: देवघर : बिजनेसमैन से 6.50 लाख की साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, दादर नगर हवेली पुलिस ने की कार्रवाई

सास-ससुर की न करें बुराई  

हम हमेशा अपने पति में एक अच्छा साथी ढूंढते है. हम चाहते हैं कि वो हमारी बातें सुने और उसे समझे भी. हम चाहते है कि कोई भी बातें उससे न छिपे. सारी बातें बताने के चक्कर में कई बार हम कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो उसे अच्छी न लगे. जैसे अगर हम अपने सास-ससुर के बारे कोई शिकायत भी करते हैं. तो ये बातें शायद उसे अच्छी न लगे. क्योंकि, कोई पति ये नहीं चाहेगा कि उसकी पत्नी उसके मां-बाप के  बारे में कुछ गलत बोले. उसे लगेगा कि आप उसे भड़का रही है. ऐसे में कहीं वो उल्टा आप पर ही न भड़क जाये और आप दोनों का रिश्ता खराब न हो जाये, इसलिये इस बात का ध्यान रखें आप अपने पति के से अपने सास-ससुर की बुराई न करें.

पति की काबीलियत को कम न आंके

अपने पति की काबीलियत को कभी कम न समझे. आप दोनो पति-पत्नी घर चलाने के लिये काम करते हैं तो अपने पति के काम को कम न समझे. पति के काम का भी उतना ही सम्मान करें जितना अपने काम का करती हैं. नहीं तो आपके पति को लगेगा कि आप उन पर भरोसा नहीं करती और केवल उनको नीचे दिखाने की कोशिश करती हैं. इससे आप दोनों के रिश्ते में दरार आ सकती है. इसलिये ऐसा करने से बचें.

Also Read: Redmi 12 5G: Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा यह पॉवरफुल स्मार्टफोन, पाएं स्पेक्स की जानकारी

कुछ आदतों को नजरअंदाज करना सीखे

महिलाएं हमेशा से ही चीजों को समेट कर उसकी जगह पर रखना, साफ- सफाई करना तथा हर चीज को सही ढंग से करने में विश्वास रखती हैं, और वो अपने पति से भी यही उम्मीद लगाती है. जैसे अगर पति गीला टावल बेड पर रख दे, या कभी कहीं जाना हो तो वो समय पर ना आने जैसी चीजें शामिल हैं. दरअसल, आपके पति को भी इन आदतों को अपनाने में समय लग सकता है. ऐसे में अगर आप उनसे छोटी छोटी बातों पर लड़ती रहेंगी तो आपके संबंध खराब हो सकते है. ऐसे में ये जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रहें जिससे पति के साथ आपके रिश्ते में मिठास बनी रहे.

Also Read: Sawan Somwar 2023: शिव योग में सावन की तीसरी सोमवारी आज, इन वस्तुओं के अर्पण से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

Next Article

Exit mobile version