New Year 2022: रविवार के दिन पड़ रही ये छुट्टियां, किस महीने में मिलेगा वीकेंड कॉम्बो, देखें लिस्ट
Holiday list 2022: साल 2022 छुट्टियों के लिहाज से काफी खास रहने वाला है. साल 2022 में कई ऐसी छुट्टियां हैं जो शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं, जिससे एक्स्ट्रा छुट्टियों का मजा फीका रह जाएगा. तो वहीं कुछ छुट्टियां सोमवार या शुक्रवार को पड़ रहीं हैं जिससे वीकेंड कॉम्बो का मजा उठा सकेंगे.
साल 2022 आने वाला है. नए साल के शुरू होते ही लोग वीकेंड और छुट्टियों का कैलेंडर देखने लगते हैं ताकि नए साल के ट्रिप और छुट्टियों की खास प्लानिंग कर सकें. इस साल 17 गैजेटेड और 30 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां हैं. नए साल में कुल 14 सरकारी छुट्टियां हैं. इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, क्रिसमस, बुद्ध पूर्णिमा, दशहरा, दिवाली, गुड फ्राइडे, गुरु नानक जयंती, ईद उल फितर, ईद एल जुहा, महावीर जयंती, मुहर्रम और पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन शामिल हैं. वहीं सरकार ने 12 वैकल्पिक छुट्टियां दी है. इसमें रामनवमी और होली शामिल हैं.
नए साल में किसी तरह का ट्रिप प्लान करने वाले लोग या साल 2022 में कहीं यात्रा करने की रखने वालों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि साल 2022 में कब-कब लंबी छुट्टियां मिल सकती हैं? जनवरी से लेकर दिसंबर तक में किस महीने में कितनी छुट्टियां हैं और सबसे ज्यादा अवकाश आप कब ले सकते हैं? ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए जानिए साल 2022 में किस महीने में हाॅलीडे का काॅम्बो मिलेगा और किस महीने में रविवार के कारण मारी जाएंगी छुट्टियां.
साल 2022 की छुट्टियों की लिस्ट
26 जनवरी, बुधवार: गणतंत्र दिवस
14 अप्रैल, गुरुवार: महावीर जयंती
15 अप्रैल, शुक्रवार: गुड फ्राइडे
3 मई, मंगलवार: ईद-उल-फितर
16 मई, सोमवार: बुद्ध पूर्णिमा
10 जुलाई, रविवार: बकरी ईद (ईद उल जुहा)
9 अगस्त, मंगलवार: मुहर्रम
15 अगस्त, सोमवार: स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर रविवार: गांधी जयंती
5 अक्टूबर, बुधवार: दशहरा
9 अक्टूबर, रविवार: ईद-ए-मिलाद
24 अक्टूबर, सोमवार: दिवाली
8 नवंबर, मंगलवार: गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर, रविवार: क्रिसमस
इस साल 4 छुट्टियां रविवार को
साल 2022 में 4 छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण एक्स्ट्रा छुट्टियों का मजा फीका रहेगा. इसमें 10 जुलाई, रविवार को बकरी ईद (ईद उल जुहा), 2 अक्टूबर रविवार को गांधी जयंती, 9 अक्टूबर, रविवार को ईद-ए-मिलाद और 25 दिसंबर रविवार को क्रिसमस की छुट्टियां पड़ रही हैं.
सबसे ज्यादा छुट्टिया अक्टूबर में
सबसे ज्यादा सरकारी छुट्टियां अक्टूबर के महीने में हैं. गांधी जयंती से लेकर दशहरा, दिवाली और ईद ए मिलाद अक्टूबर 2022 में पड़ रहे हैं.
इन महीनों में मिलेगा वीकेंड कॉम्बो
मार्च में होली पर वीकेंड कॉम्बो का मजा
साल 2022 में होती 18 मार्च को है. यह वैकल्पिक छुट्टियों की लिस्ट में है. इस बार होली में दो दिन की छुट्टियां और मिलेगी क्योंकि होली शुक्रवार को है और उसके अगले दिन शनिवार और रविवार है. ऐसे में जो लोग घर से दूर रहते हैं वह परिवार के साथ होली मनाने का प्लान आसानी से कर सकते हैं.
अप्रैल में 4 दिनों की लंबी छुट्टियां
अप्रैल में 2 केंद्र कर्मचारी छुट्टियां हैं. एक 14 अप्रैल को महावीर जयंती और अगले ही दिन 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे होगा. खास बात ये हैं कि ये दोनों छुट्टियां गुरुवार और शुक्रवार को हैं. इसके बाद वीकेंड है. यानी लगातार चार दिनों की छुट्टियां मिलेगी. अब इन दिनों में क्या करना है आप खुद सोच सकते हैं.
मई 2022 में छुट्टियां की ऐसे कर सकते हैं प्लानिंग
मई में दो सरकारी छुट्टिया हैं, एक ईद-उल-फितर और दूसरी बुद्ध पुर्णिमा. दोनों में हाॅलीडे कॉम्बो मिल सकता है. अगर 3 मई को ईद होती है तो आप 30 अप्रैल को घर के लिए निकल सकते हैं. 30 अप्रैल और 1 मई को शनिवार और रविवार है. 2 सोमवार को आप लीव ले सकते हैं ऐसे में 3 मई को पड़ रहे ईद की तैयारियों के लिए आपको तीन दिन पहले से ही छुट्टियां मिल जाएंगे. मई में 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी. इस दिन सोमवार है. 14-15 को वीकेंड रहेगा. ऐसे में तीन दिन की छुट्टी आसानी से प्लान कर सकते हैं.
अगस्त में ऐसे कर सकते हैं लंबी छुट्टियों की प्लानिंग
साल 2022 में 9 अगस्त, मंगलवार को मुहर्रम है. 5 अगस्त शुक्रवार को अपने काम निपटा कर आप लगातार 4 दिन की छुट्टियां प्लान कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सोमवार 8 अगस्त को आपको लीव लेनी पड़ेगी. इसी तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी 13 और 14 को शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलेगी. इस तरह आप तीन दिन के अवकाश में ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इस महीने में 11 अगस्त गुरुवार को रक्षाबंधन भी है. अगर आपको कार्यालय से लीव मिल सके तो इस महीने में आप लगातार छुट्टियां एंज्वाय कर सकते हैं.
अक्टूबर में करें छुट्टियां प्लान
साल 2022 में अक्टूबर महीने की शुरूआत ही छुट्टी से हो रही है. 1 अक्टूबर को शनिवार और 2 को गांधी जयंती पर अवकाश रहेगा. 5 अक्टूबर बुधवार से हाॅलीडे कांबो मिल सकता है. इस दिन दशहरा है. उसके बाद गुरुवार और शुक्रवार के बाद लगातार दो छुट्टियां हैं. 9 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद है. दिवाली के लिए भी आपको पहले से दो दिन का वीकेंड मिल रहा है. 22 और 23 अक्टूबर को शनिवार-रविवार है, वहीं 24 अक्टूबर को दिवाली है.