New Year 2023 Party Make Up: साल 2023 की हमारी लाइफ में इंट्री होने वाली है. साल 2022 जानें से पहले एक जबरदस्त फेयरवेल पार्टी बनती है. अगर आप अपने आप को न्यू ईयर पार्टी में तैयार करने को सोच रही हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. खास मौकों पर मेकअप (makeup) करना भी अनिवार्य हो जाता है. यह आपकी खूबसूरती को निखारने के साथ-साथ आपके रूप को अधिक आकर्षक भी बनाता है.
सबसे पहले क्लींजिंग मिल्क से अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और फिर फेस वॉश (face wash) से चेहरा धो लें. अब टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग (moisturizing) लगाकर ही मेकअप करें. इससे मेकअप अच्छे से मिल जाएगा. इसके बाद मॉइस्चराइजिंग के बाद प्राइमर की मदद से चेहरे के दाग धब्बे छुपाए और फिर फाउंडेशन लगाएं जो स्किन टोन से मैच करता हुआ ही होना चाहिए. ज्यादा गहरे दाग धब्बों के लिए कंसीलर लगा सकती है. फाउंडेशन जो लाइन और गर्दन पर भी लगाएं.फाउंडेशन हमेशा ब्रश या गीले स्पंज के साथ लगाएं, इससे चमक भी आएगी. हाथ से फाउंडेशन लगाने पर उंगलियों के निशान पड़ सकते हैं इसलिए ऐसा करना नजरअंदाज करें.
अगर आप इलेक्ट्रिक रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो कोई बात नहीं. आप शिमर आई लुक अपना सकती हैं. इसके लिए अपने पुराने लाइनर का साथ भी लिया जा सकता है. रात के समय पार्टी में ये अच्छा भी लगेगा. आप अपने आईशैडो को लगाएं और आउटर कॉर्नर पर शिमर आई कलर लगाएं. आप थोड़ा सा स्मज लुक आंखों के इनर कॉर्नर पर भी दे सकती हैं. ये होलोग्राफिक लुक देगा. आंखें चमकीली दिखेंगी.
पार्टी हेयर स्टाइल (hair) में भी आप कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. लूज कलर्स और रोमांटिक दो उसके साथ अपने बालों को स्टाइलिश लुक दें इसके अलावा आप लो या हाई टाइड पोनीटेल भी बना सकती हैं और यदि चाहे तो ड्रेस के अनुसार जुड़ा बनाकर भी आकर्षक लुक पा सकती हैं.
अपनी आंखों के आईशैडो, होठों के लिप कलर और गालों के ब्लश को एक ही रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये मोनोक्रोम मेकअप लुक काफी अच्छा लग सकता है.
माना आप हमेशा मेकअप नहीं करती हैं तो आप न्यू ईयर पार्टी में काफी बोल्ड लुक अपना सकती हैं. कुछ खास नहीं करना होगा. प्राइमर और फाउंडेशन लगाकर आंखों में स्पार्कली मेकअप करें.