New Year 2023 Totke: शुरू होने वाला है नया साल, कर लें ये उपाय, मिलेगा शुभफल
New Year 2023 Totke: लोग नए साल पर जश्न मनाते हैं. वहीं, परम पिता परमेश्वर से तरक्की और उन्नति की कामना करते हैं. आइए जानें की नए साल की शुरूआत में कौन से टोटके कर साल को शुभ बना सकते हैं.
New Year 2023 Totke: नए साल 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. हर कोई चाहता है ति नए साल का आगाज अच्छी तरह से हो और पूरे वर्ष इसका असर बना रहे. मान्यता है कि साल के पहले दिन की शुरुआत अच्छे से करने पर पूरा साल अच्छा बीतता है. इसके लिए लोग नए साल पर जश्न मनाते हैं. वहीं, परम पिता परमेश्वर से तरक्की और उन्नति की कामना करते हैं. अगर आप भी अपने जीवन में तरक्की और उन्नति पाना चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन पीली सरसों के टोटके कर सकते हैं. आइए जानें की नए साल की शुरूआत में कौन से टोटके कर साल को शुभ बना सकते हैं.
घर की अशांति दूर करने के उपाय
घर में अशांति का माहौल है और छोटी बातों पर भी आए दिन झगड़ा हो रहा है तो शुभ दिन में तुलसी की मंजरी को तोड़कर रख लें और सुबह रोजाना गंगाजल में मंजरी डालकर घर के हर कोने में छिड़काव करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. खयाल रखें की मंजरी के दाने पैरों में न आएं.
नए साल पर करें शनिदेव के ये उपाय
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि से निव्रत होकर घर का मंदिर साफ करें और दीया जलाएं. इसके बाद गणेश जी पूजा करें. फिर शनि देव की पूजा करें और उनसे साल भर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें. साथ ही पिछले में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें.
करियर और कारोबार में तरक्की पाने के उपाय
अपने करियर और कारोबार में तरक्की पाने के लिए साल के पहले दिन पीली सरसों के कुछ दानों को अपने सिर से उसारकर किसी चौराहे पर फेंक दें. इस उपाय को करने से करियर और कारोबार में आ रही बाधा दूर होती है. आप नए साल पर पीली सरसों के इन उपायों को जरूर करें.
साल के पहले दिन करें ये उपाय
साल के पहले दिन इस बार रविवार पड़ रहा है, जो कि सूर्य देव को समर्पित है. ऐसे में आज के दिन सूर्य देवता की पूजा करने और कुछ उपाय आदि करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है. कहते हैं कि यमराज भगवान सूर्य के ही पुत्र हैं. ऐसे में पिता और पुत्र दोनों का ही एक ही दिन पूजन दुर्लभ योगों का निर्माण हो रहा है.