9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2023 Vastu Tips: नए साल में परिवार में लानी है सुख और शांति, तो घर की दीवार पर लगायें ये तस्वीर

New Year 2023 Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में मनुष्य के जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के कई सरल उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अपनाकर आप अपने घर में सुख-समृद्धि और खुशियां ला सकते हैं.

New Year 2023 Vastu Tips: इस नव वर्ष अगर आप भी अपने जीवन में सुख समृद्धि और शांति चाहते हैं तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे नियम बता रहे हैं, जिसे अपनाने से आपके जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. साथ ही आपके भाग्य में वृद्धि होगी और आप एक सुखद जीवन जी पाएंगे.

घर की दीवारों पर लगाएं सात दौड़ते घोड़े की तस्वीर

वास्तु शास्त्र कहता है अगर आप अपने घर की दीवारों पर सात दौड़ते घोड़े की तस्वीर लगाएंगे तो आपके जीवन के हर कार्य में प्रगति होगी. दौड़ते हुए घोड़े सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं. वास्तु पंडितों के अनुसार इस तस्वीर को लगाना आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा. आपके घर पर मां लक्ष्मी की असीम अनुकंपा बनी रहेगी और आपका सम्मान भी समाज में बढ़ेगा. हालांकि तस्वीर लगाते समय इस बात का ख्याल रखें कि सारे घोड़े एक अच्छे और खुशनुमा मूड में हों. अपने घर पर आप तस्वीर को पूर्व और अपने दफ्तर में पश्चिम दिशा में लगाएं.

कैसी हो सात घोड़े की तस्वीर और दिशा?

  • दीवार पर घोड़े की तस्वीर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ा लगाम से बंधा हुआ न हो.

  • साथ ही, सभी घोड़ों को खुश मिजाज में होना चाहिए.

  • उनका चेहरा एक ही दिशा में रहना चाहिए.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में कैलेंडर या तस्वीर लगाना शुभ होता है.

  • इसके लिए घर की पूर्व दिशा में तस्वीर लगाएं.

  • साथ ही इसे अपने ऑफिस की दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं.

घर में लगाएं तांबे का सूरज

पारिवारिक कलह और तनाव से छुटकारा पाने के लिए अपने घर पर तांबे का सूरज जरूर लगाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपने घर में तांबे का सूरज लगाता है तो उसके घर में सकारात्मक ऊर्जा, खुशहाली, यश, कीर्ति और समृद्धि की आती है. तांबे के सूरज को ऊर्जा का उत्कृष्ट स्रोत माना जाता है. तांबा एक प्रभावशाली धातु है. घर में तांबे का सूरज लगाना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और घर के सदस्यों के बीच सामंजस्य बैठाने में भी यह मददगार होता. तांबे के सूरज से निकलने वाली ऊर्जा घर के वातावरण को शुद्ध और समृद्ध बनाती है. इसके साथ-साथ यह आपको लोकप्रिय बनाता है और आप अपने वर्कप्लेस पर भी लगातार सफलता प्राप्त करते हैं.

जाह्नवी प्रियदर्शिनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें