Loading election data...

New Year Upay: नए साल के शुभ अवसर पर जरूर करें ये 6 उपाय, पूरा साल रहेगा आपके नाम

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बचा है. लोग नए साल की स्वागत के लिए कई तैयारियां कर रहें हैं. अधिकतर लोग न्यू ईयर को लगता है कि अगर साल का पहला दिन अच्छा बीते, तो पूरा साल भी अच्छा बीतता है. ऐसे में लोग कई तरह के उपाय करते हैं जिससे उनका पूरा साल खुशहाली व तरक्की में बीते.

By Shradha Chhetry | December 23, 2023 12:03 PM
undefined
New year upay: नए साल के शुभ अवसर पर जरूर करें ये 6 उपाय, पूरा साल रहेगा आपके नाम 2

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बचा है. लोग नए साल की स्वागत के लिए कई तैयारियां कर रहें हैं. अधिकतर लोगों को लगता है कि अगर साल का पहला दिन अच्छा बीते, तो पूरा साल भी अच्छा बीतता है. ऐसे में लोग कई तरह के उपाय करते हैं जिससे उनका पूरा साल खुशहाली व तरक्की में बीते.

जरूर करें ये 6 उपाय

आज हम आपको नए साल में करने योग्य 6 उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कर के आप अपने आने वाले साल यानि कि नयू ईयर 2024 को अपने नाम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन न्यू ईयर उपायों के बारे में जो आपके बहुत काम आ सकती है.

सबसे पहले करें ये काम

नए साल की सुबह यानि कि 1 जवनरी 2024 को सुबह उठकर सबसे पहले नहा लें. इसके बाद घर के मंदिर को अच्छी तरह से साफ कर लें. फिर एक दीपक जलाएं. इसके भगवान गणेश की पूजा कर साल का शुभआरंभ करें. भगवान गणेश की पूजा करने के बाद शनि देव की पूजा करें. उनसे प्रार्थना करें कि पिछले साल आपसे जान-अनजानें में हुई गलतियों के लिए माफी मांगे साथ ही नए साल में उनकी पाने के लिए प्रार्थना करें.

घर से नेगेटिविटी दूर करने के उपाय

अगर आपके घर में आए दिन क्लेश होते रहते हैं तो नए साल के शुभ अवसर पर तुलसी की मंजरी को तोड़कर रख लें और सुबह रोजाना गंगाजल में मंजरी डालकर घर के हर कोने में छिड़काव करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. खयाल रखें की मंजरी के दाने पैरों में न आएं.

Also Read: Vastu Tips for New Year: न्यू ईयर को बनाना है खास, तो जरूर अपनाएं इन वास्तु टिप्स को, पूरा साल बीतेगा खुशनुमा

पेड़-पौधे लगाएं

आप नए साल की शुरुआत पेड़-पौधे लगाकर भी कर सकते हैं. ऐसा करने से न केवल आप प्रकृति की सुरक्षा में योग देंगे बल्कि आप अपने से छोटों को भी प्रकृति के प्रति कृतज्ञ होने की शिक्षा दे सकते हैं. ऐसे करने आपको एक अलग ही खुशी की अनुभूति होगी.

घर को साफ रखें

अपने घर को जितना हो सके साफ रखें. ध्यान दें कि कहीं कोई गंदगी न छूटे. अगर में ऐसी कोई चीज हैं जो टूटी-फूटी है या खराब हो चुकी है और उपयोग में नहीं है, ऐसी चीजों को घर से निकाल दें. अपने दिमाग को पॉजिटिव रखें तथा किसी भी नकारात्मक सोच को दिमाग में न आने दें.

भोले बाबा की करें पूजा

1 जनवरी 2024 को सोमवार पड़ रहा है. ये दिन महादेव को समर्पित है. ऐसे में आप नए साल की शुरुआत भोले बाबा की पूजा या दर्शन करके कर सकते हैं. साल की इससे अच्छी शुरुआत और क्या हो सकती है.

करियर और कारोबार में तरक्की पाने के उपाय

अपने करियर और कारोबार में तरक्की पाने के लिए साल के पहले दिन पीली सरसों के कुछ दानों को अपने सिर से उसारकर किसी चौराहे पर फेंक दें. इस उपाय को करने से करियर और कारोबार में आ रही बाधा दूर होती है. आप नए साल पर पीली सरसों के इन उपायों को जरूर करें.

Next Article

Exit mobile version