एडवांस तैयारी से New Year पार्टी को बनाएं यादगार, करें इन बेहतरीन तरीकों को शामिल
नए साल के शानदार आगाज के लिए पार्टी अरेंजमेंट कर रहे हैं, तो उसकी तैयारी पहले ही कर लें. इस आगाज को यादगार बनाने के लिए अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करेंगे, तो पार्टी बेहतरीन हो सकती है. हम बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसें आपकी पार्टी यादगार होगी.
न्यू ईयर का सेलिब्रेशन काफी मायने रखता है. यह वह वक्त होता है जब हम पुरानी यादों को पीछे छोड़ते हैं और नई शुरुआत को एक आकार देते हैं. नए रेजोल्यूशन लेते हैं. पूरे माहौल को उत्सवी बनाने के लिए गेम्स और म्यूजिक को भी शामिल करें. डिनर में मेहमानों के पसंद का ख्याल रखें.
घर पर प्लान करें डिनर पार्टीकरीबी दोस्तों के साथ घर पर ही डिनर पार्टी प्लान कर सकते हैं. इसकी तैयारी एक दिन पहले से की जा सकती है. मेनू डिसाइड करने में अपने दोस्तों की लाइकिंग का ख्याल रखें. यह उनके लिए सरप्राइज हो सकता है.
न्यू ईयर को लेकर सबके अपने-अपने रेजोल्यूशन होते हैं. पर आप कुछ ऐसे रेजोल्यूशन सुझा सकते हैं जो आपके सभी दोस्तों के काम के हों. कागज की पर्चियों पर अलग-अलग रेजोल्यूशन लिखकर उन्हें जार में रखें. और दोस्तों को उनमें से एक-एक चूज करने को कहें. जिनके हिस्से जो रिजोल्यूशन आएगा वह अगले साल उसको फॉलो करेंगे और अचीव करेंगे.
शेयर करें अच्छी यादेंबीते वर्ष ने दर्द दिया होगा, तो कई खुशियां भी दी होंगी. इन खुशियों को नववर्ष की पूर्व संध्या पर दोस्तों के साथ बाटें. उन्हें याद करें. उन खुशियों को एक बार फिर सेलिब्रेट भी किया जा सकता है. नव वर्ष की पूर्व संध्या से अच्छा समय इसके लिए आगे नहीं आ सकता.
फोटोशूट के लिए बनाएं बैकग्राउंडन्यू ईयर सेलिब्रेशंस को यादगार रखने के लिए फोटोशूट तो होना ही है. अच्छा होगा कि इसके लिए एक आकर्षक बैकग्राउंड बना कर रखें. एक से ज्यादा भी बैकग्राउंड बनवा सकते हैं, जो आपके मेहमानों को पसंद आएंगे.
पहले से डिसाइड करें पार्टी थीमसेलिब्रेशन की पार्टी थीम को पहले से डिसाइड करके रखें. इसके लिए अपने कुछ करीबी दोस्तों से सलाह ले सकते हैं. सलाह के आधार पर एक डिफरेंट थीम डिसाइड करें. ध्यान रखें यह थीम आपके सभी मेहमानों में पार्टी से पहले रिवील न हो. इससे उत्सुकता बनी रहेगी.
ग्रुप के मुताबिक करें म्यूजिक अरेंजमेंटअपने एज ग्रुप के अनुसार ही म्यूजिक की अरेंजमेंट करें. इस ग्रुप के मुताबिक इस दौर के म्यूजिक व बॉलीवुड सांग्स का पहले से अरेंजमेंट करके रखें. डांस थीम पर बेस्ड म्यूजिक तो होगा ही.
चार-पांच दिन पहले भेज दें इन्विटेशंसगेस्ट्स को इन्विटेशंस चार-पांच दिन पहले ही भेज दें ताकि वे अपनी तैयारी पूरी कर सकें. इनविटेशन का कार्ड तैयार करने में भी थीम का ख्याल रखें.
क्लासिक गेम्स से बनाएं शामन्यू ईयर सेलिब्रेशन की पूर्व संध्या पर क्लासिक गेम्स को भी शामिल करें. इंडोर गेम्स चूज किए जा सकते हैं या ऐसे गेम्स जो आप बचपन में खेलते हों. यह भी आपके दोस्तों को सरप्राइज करेगा. पुराने दौर को याद करने का यह एक अच्छा तरीका है.
डीजे सांग प्ले लिस्ट करें रेडीपार्टी की सबसे बड़ा आकर्षण डांस होता है. इसके लिए डीजे सांग प्ले लिस्ट पहले से रेडी रखें. इसके अलावा अपने दोस्तों के पसंदीदा गाने की लिस्ट भी रेडी रखें.