नये साल 2023 की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दुनिया भर में लोग कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या अपको मालूम है कि दुनिया के कई देशों में आज भी न्यू ईयर इव या न्यू ईयर के पहले दिन को कुछ अनोखे रस्म और रिवाज के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. आगे पढ़ें…
हर साल आधी रात को बॉल ड्रॉप देखने के लिए लाखों अमेरिकी अपने टेलीविजन सेट या टाइम्स स्क्वायर के आसपास इकट्ठा होते हैं. यहां यह अब तक के सबसे लोकप्रिय न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन में से एक है.
ब्राजील में, लोग सफेद कपड़े पहन कर आमतौर पर समुद्र तट पर जाते हैं मध्यरात्रि के तुरंत बाद अपनी सात इच्छाए करते हुए सात लहरों पर कूदते हैं. यह परंपरा जल की देवी यमंजा को श्रद्धांजलि देने से संबंधित है.
स्पेनिश अपने नए साल की शुरुआत 12 अंगूर खाकर करते हैं. इस परंपरा की शुरुआत 19वीं सदी के अंत में हुई और माना जाता है कि ऐसा करना नये साल के लिए गुड लक लेकर आता है.
जापान में लोग नए साल की शुरुआत एक कटोरी सोबा नूडल्स खाकर करते हैं. परंपरा कामाकुरा काल की है और एक बौद्ध मंदिर से जुड़ी हुई है जो गरीबों को नूडल्स बांटती है.
फ्रांस में नये साल की शुरुआत शैम्पेन के साथ होती है. इस दौरान आमतौर पर बहुत सारा डांस और पार्टी होती है.
डेनमार्क में लोग एक-दूसरे के दरवाजे पर बहुत सारी थालियां, प्लेटें, गिलास जैसे बर्तन तोड़ कर नये साल की बधाईयां देते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिसके दरवाजे पर जितने टूटे हुए बरतन जमा होंगे उसके लिए नया साल उतना ही अच्छा होगा.
कनाडाई लोग आइस फिशिंग के साथ नए साल की शुरुआत करते हैं. इस दौरान वे हॉट हाउस और खाना पकाने के उपकरण किराए पर लेते हैं ताकि वे मौके पर ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी का आनंद लेते हैं.
नए साल की पूर्व संध्या पर, फिलीपींस में परिवार सेब, अंगूर और प्लम जैसे 12 गोल फल सर्व करते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह आकार नये साल की समृद्धि का प्रतीक है जो सिक्कों को दिखाता है और फलों की संख्या 12 महीने के संकेत हैं.