वीडियो: देशभर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से लेकर कोलकाता के पार्क स्ट्रीट तक मना जश्न
सोमवार को पूरे देश में नव वर्ष का जश्न परवान पर रहा. आधी रात से शुरू सेलिब्रेशन का सिलसिला फर्स्ट जनवरी को पूरे दिन चलता रहा. मंदिरों में पूजा पाठ और पिकनिक स्पॉट से लेकर टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक न्यू ईयर को लोगों ने अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया.
पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा रहा. महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में लोगों ने नववर्ष के पहले दिन पूजा पाठ किया और पिकनिक मनाया. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर हजारों की तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ा रहा. सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबा देवी मंदिर में सुबह से ही लोगों की कतार लगी रही. गिरजाघरों में प्रार्थना सभा में लोगों की भीड़ जुटी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने थाणे में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेकर नव वर्ष की शुरुआत की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. गोवा के गिरजाघरों में बड़ी संख्या में प्रार्थना में लोगों की भीड़ उमड़ी. मुंबई और गोवा के समुद्र तट पर भी काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नव वर्ष का जश्न मनाया. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों ने 2023 के आखिरी सनसेट का आनंद लिया. 105 किलोमीटर लंबे समुद्र तट पर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. कोलकाता के पब, रेस्टोरेंट और बार नववर्ष की पूर्व संध्या पर फुल रहे. लोगों का हुजूम पार्क स्ट्रीट पर उमड़ पड़ा, जहां न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया गया. देश भर से पहुंचे लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आनंद लिया. वही झारखंड के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर लोगों ने पहुंचकर नए साल के पहले दिन को सेलिब्रेट किया और पिकनिक मनाया.