New Year Resolution 2021: नए साल में नई उम्मीद, सात लोगों से बचकर रहें, खोलें जिंदगी की HAPPINESS DOOR

New Year Resolution 2021: जैसा कि आपको पता है नया साल आने वाला है. नए साल में हम कई तरह के रिजॉल्यूशन लेते हैं. आपने भी नए साल के लिए खास रिजॉल्यूशन बनाया होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं नए साल में इस काम को जरूर करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2020 7:42 PM

New Year Resolution 2021: नया साल आने वाला है. नए साल में हम कई रिजॉल्यूशन लेते हैं. कोई गलत हैबिट छोड़ने, कोई जिम जाने या हर दिन कुछ पढ़ने के वादे करते हैं. आपने भी नए साल के लिए खास रिजॉल्यूशन बनाया होगा. हम आपको बताने जा रहे हैं नए साल में इस काम को जरूर करें.

Also Read: दुनिया के साथ Google पर भी कोरोना वायरस, टॉप ट्रेंडिंग में सात सवाल, सभी में COVID-19 का जिक्र
1). गॉसिप से दूरी

  • हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको गॉसिप में यकीन होता है.

  • गॉसिप का मतलब आप भी जानते होंगे, आप भी इसमें इंटरेस्टेड हो सकते हैं.

  • नए साल पर इससे तौबा कर लें.

  • गॉसिप करने वालों से भी दूरी बनाकर रखें.

2). नो निगेटिविटी

  • नए साल पर निगेटिविटी को ना कहना सीख लें.

  • निगेटिविटी से हमारी जिंदगी बुरी तरह प्रभावित होती है.

  • निगेटिव लोग हर जगह होते हैं.

  • वर्क प्लेस पर ऐसे लोगों से दूरी ही आपके और आपके करियर के लिए सही होगी.

3). रोने वालों से बचके

  • दुनिया में कई लोग होते हैं जो बात-बात पर रोने लगते हैं.

  • उनको हर चीज, हर सिचुएशन बुरी लगती है.

  • उनके लिए छोटी सी छोटी बात दुख पहुंचाने वाली होती है.

  • उनको दुखी होने का सिर्फ कारण चाहिए.

  • इन लोगों से जितना बचकर रहेंगे उतना बेहतर होगा.


4). आलसी से दूरी भी जरूरी

  • वर्क प्लेस से लेकर फ्रेंड्स सर्किल में कुछ आलसी टाइप के लोग जरूर होते हैं.

  • इनको काम टालने में इंटरेस्ट होता है.

  • इनको खुद की जिंदगी में कुछ करना नहीं होता है.

  • ऐसे लोग बेहतर दोस्त कभी नहीं हो सकते हैं, लिहाजा इनसे दूरी बेहद जरूरी है.

5). रिमोट कंट्रोल बनना गलत

  • जिंदगी हो या वर्क प्लेस किसी का रिमोट कंट्रोल ना बनें.

  • आपको वर्क प्लेस पर कई लोग मिलेंगे जो आपको अपने हिसाब से चलाएंगे.

  • ऐसे लोगों से सिर्फ काम से मतलब रखें.

  • आप अपनी जिंदगी और मंजिल को देखते हुए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

6). जजमेंटल को ‘नो एंट्री’

  • जजमेंटल का मतलब है कि बिना कारण के किसी नतीजे पर पहुंच जाना.

  • ऐसे लोग किसी के बारे में कोई भी नतीजा निकाल लेते हैं.

  • बिना कुछ भी जाने अपनी राय देने के लिए पहली लाइन में खड़े हो जाते हैं.

  • नए साल में इन लोगों को जिंदगी से बाहर करें और हमेशा दूरी बनाकर रखें.

Also Read: नए साल में कैलेंडर के साथ Google भी बदलेगा, सर्च करने के दौरान आपको क्या होगा फायदा?
7). सेल्फ ऑब्सेस्ड नहीं

  • सेल्स ऑब्सेस्ड लोगों से भी बचकर रहें.

  • ऐसे लोग हमेशा खुद को सही साबित करने के चक्कर में रहते हैं.

  • इन्हें बिग पिक्चर से मतलब नहीं है.

  • ऐसे लोग हर सिचुएशन में खुद को सही कहते हैं.

  • इनके लिए कोई भी रिश्ता खुद के मकसद को पूरा करने का जरिया भर होता है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version