26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Resolutions 2023: आने वाला है नया साल, अपने जिंदगी में बदलाव के लिए जरूर लें ये रिजॉल्यूशन

New Year Resolutions 2023: नए साल में लोग नए नए रिजॉल्यूशन लेते हैं. कुछ लोग उसे फॉलो करते हैं, तो कुछ लोग उसे थोड़े ही दिनों में भूलकर अपनी पुरानी आदतें फिर से शुरू कर देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही रिजॉल्यूशन के बारे में बताएंगे जो आप अपनी लाइफ में लागू कर इससे बदलाव ला सकते हैं

New Year Resolutions 2023: अगले रविवार को नया साल 2023 शुरू हो जाएगा. हर कोई चाहता है कि पुराने साल में अगर कुछ बुरा हुआ है तो नए साल से उससे उबरने की कोशिश करें और अगर आपकी लाइफ में कोई सकारात्मक बदलाव हुआ है तो भी आप इसे अगले साल भी इसे कायम रखने की कोशिश करेंगे. नए साल में लोग नए नए रिजॉल्यूशन लेते हैं. कुछ लोग उसे फॉलो करते हैं, तो कुछ लोग उसे थोड़े ही दिनों में भूलकर अपनी पुरानी आदतें फिर से शुरू कर देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही रिजॉल्यूशन के बारे में बताएंगे जो आप अपनी लाइफ में लागू कर इससे बदलाव ला सकते हैं

अपने मानसिक स्वास्थ्य  का रखें ख्याल

कोरोना काल के बाद लोग सेहत के प्रति काफी सजग हो गए हैं, पर लोगों में डिप्रेशन के मामले बढ़ते देखे जा सकते हैं. साथ ही हर्ट अटैक के मामले भी युवाओं में देखे जा सकते हैं. नए साल में आप अपनी सेहत का ख्याल रखने का रिजॉल्यूशन लेने चाहिए.

लक्ष्य निर्धारित करें

नए साल पर अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर लें. छात्र हों या नौकरीपेशा सभी के लिए कोई न कोई लक्ष्य होना जरूरी होता है. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं और किस दिशा में प्रयास करना है, इन सब का निर्धारण करने के बाद उसे पूरा करने का संकल्प ले लें. आपका संकल्प हमेशा लक्ष्य को पूरा करने की याद दिलाता रहेगा.

बचत की आदत अपनाएं

अपने मंथली बजट को तैयार करने के बाद आपको हर महीने अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना चाहिए. अगर अभी तक ऐसा नहीं करते आए हैं, तो इस नए साल अपने लिए आवश्यकता अनुसार उचित बचत की अवधि तय करके बचत प्लान कर लें. यह आपको भविष्य के किसी भी मुसीबत के लिए तैयार रखेगा.

दोस्तों के साथ-साथ दें परिवार को समय

दोस्तों के साथ-साथ परिवार को समय देना भी हमारा कार्य है लेकिन अक्सर लोग ठीक से बैलेंस नहीं कर पाते हैं. आप कोशिश करें कि आप परिवार के लिए समय निकालें और उनको भी स्पेशल महसूस कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें