नए साल के पहले दिन खरीदें ये चीजें, तरक्की के साथ खुलेंगें किस्मत के रास्ते

New Year Vastu Tips 2023: आप भी अपने घर में खुशियां चाहते हैं तो 1 जनवरी की घर में जरूर लाएं ये चीजें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों को साल के पहले दिन घर लाया जाए तो सकारात्मका रहेगी. साथ ही आपके तरक्की के रास्ते भी खुल जाते हैं और सम्सया आपसे दूर रहेगी.

By Bimla Kumari | January 1, 2023 8:39 AM
an image

New Year Vastu Tips 2023 : न्यू इयर के जश्न का आगाज शुरू हो गया है. लोग 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन से ही न्यू इयर सेलिब्रेट करने लगते हैं. लोग नए साल की शुरूआत अपने दोस्तों करीबियों और परिवार के साथ मानातें हैं. पार्टी के अलावा घर में खुशियां बरकरार रहें, इसके लिए पूजा-पाठ , दान-पुण्य भी करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी अपने घर में खुशियां चाहते हैं तो 1 जनवरी की घर में जरूर लाएं ये चीजें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों को साल के पहले दिन घर लाया जाए तो सकारात्मका रहेगी. साथ ही आपके तरक्की के रास्ते भी खुल जाते हैं और सम्सया आपसे दूर रहेगी.

घर के मुख्य द्वार को रखें साफ

सबसे पहले आपको अपने घर को साफ-सुथरा जरुर रखें. घर के मुख्य द्वार हमेशा बड़े आकार का होना चाहिए. मुख्य द्वार पर गंदगी न रहे इसका खास ख्याल रखें. वहां रंगोली बनाकर दीपक जलाएं और फूलों से मुख्य द्वार को सजाएं. घर का मुख्य द्वार व्यक्ति के जीवन में आने वाली सुख-समृद्धि तो दर्शाता है. द्वार हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए. तभी मां लक्ष्मी आपके घर में वास करें और घर का वातावरण सुखद रहे.

नए साल में इन चीजों को खरीदें, जीवन में हमेशा मिलेगी सफलता


1.नए साल के पहले दिन खरीदें मोरपंख

मोर पंख का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से होता है. घर में मोर का पंख रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखने से दरिद्रता नहीं आती है औक घर का वातावरण सकारात्मता और खुशी से भरा रहता है.

Also Read: ‘रविवार’ से हो रही साल 2023 की शुरुआत, सूर्य देव की अराधना से मिलेगा लाभ, जानें रविवार व्रत कथा
2. लाफिंग बुद्धा खरीदें

नए साल के पहले दिन लाफिंग बुद्धा घर लाएं. माना जाता है कि इसे घर में रखने से नए अवसर प्राप्त होते हैं और आपके काम में कोई रुकावट नहीं आती है. घर के आपसी रिश्तों में हमशेा प्रेम बढ़ता है साथ ही लाफिंग बुद्धा को अपने ड्राइंग रुम में रखें.

3. घर में लाएं एक्वेरियम

घर में एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है. इसके अलावा अगर आपके परिवार में किसी को बुरी नजर बार-बार लगती रहती है, तो आपको अपने घर में एक्वेरियम जरूर रखना चाहिए और इसे घर के उत्तर दिशा में रखें. क्योंकि ये दिशा कुबेर देवता का स्थान माना जाता है.

4. नए साल के पहले दिन खरीदें कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कछुआ रखने से सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. अगर आपके घर में बात-बात पर बहस होती है, तो आपको नए साल में कछुआ जरूर खरीदना चाहिए, इससे घर का वातावरण सुखद और खुशहाली बरकरार रहेगा.

Exit mobile version