Nirmala Sitharaman Madhubani Saree: बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने क्यों पहनी मधुबनी साड़ी? जानिए इस साड़ी का क्या है बिहार से कनेक्शन

Nirmala Sitharaman Madhubani Saree : आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान मधुबनी प्रिंटेड साड़ी पहनी थी जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. आइए जानते हैं कि आखिर इस मधुबनी साड़ी की चर्चा क्यों हो रही है और बिहार से इसका क्या कनेक्शन है.

By Shinki Singh | February 1, 2025 4:51 PM

Nirmala Sitharaman Madhubani Saree: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025-26 को पेश किया है. यह दिन सभी के लिए बहुत खास होता है इस खास दिन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खास तरह कि साड़ी पहनी थीं जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल इस खास साड़ी का कनेक्शन बिहार से जुड़ा हुआ है, उन्होंने बजट पेश करने के लिए क्रीम रंग का मधुबनी साड़ी पहनी थीं यह साड़ी उनके उपर काफी जच रही थी. मधुबनी पेंटिंग बिहार के मिथला का प्रसिद्ध पेंटिंग है. यह साड़ी उनको तोहफे में मिली थी. आइये जानतें हैं निर्मला सीतारामण ने क्यों मधुबनी साड़ी पहन पेश किया बजट.

साड़ी का बिहार से है कनेक्शन

बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने जिस खास साड़ी को पहना था उससे यह साफ संकेत मिल रहा था कि इस आम बजट में बिहार के लिए कुछ खास होने वाला था. हालांकि बिहार कि तरफ से पहले ही बजट में खास मांग की गयी थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम रंग कि साड़ी पर रंगीन प्रिंटेड मधुबनी आर्ट बना हुआ खास साड़ी पहना था जो उन्हें बिहार से तोहफे में मिला था. साड़ी को लाल रंग के ब्लाउज के साथ मैच किया था. साथ ही लाल रंग का शॉल कैरी किया था और गोल्डन एक्सेसरीज पहन रखी थी.

तोहफे में मिला थी मधुबनी साड़ी

वित्त मंत्री ने आज आम बजट 2025-26 को पेश करने के लिए जिस खास साड़ी का चुनाव किया था वह उन्हें बिहार से तोहफे में मिली थी. यह बिहार का फेमस मधुबनी प्रिंटेड साड़ी है जिसको पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को तोहफे में दिया था. वह मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गईं थीं जहां उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार बात-चीत के दौरान दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को मधुबनी साड़ी तोहफे में दी थी और कहा था इस साड़ी को पहन कर आप बजट पेश करें.

Also Read : Budget 2025: शादी के सीजन में निर्मला ताई ने सस्ती कर दीं लेनदेन की ये चीजें, लिस्ट में देखें क्या-क्या

दुलारी देवी कौन हैं

दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के एक छोटे से गांव रंटी की रहने वाली हैं. वह मल्लाह समुदाय से ताल्लुक रखतीं हैं. वह अपने परिवार की पहली महिला है जिन्होंने मधुबनी पेंटिंग बनाना सिखा था और उन्हें वर्ष 2021 में राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था.

इनपुट : आस्था सिंह राजपूत

Next Article

Exit mobile version