काशी में Nita Ambani ने ट्राई किया टमाटर चाट, खुश होकर बेटे अनंत की शादी का दिया न्योता

बेटे अनंत की शादी का न्योता देने उनकी माता नीता अंबानी खुद काशी विश्वनाथ पहुंची, जिसके बाद उन्होंने वहां की खास चाट ट्राई की जिसे खाकर उन्होंने उन्हें खुद अपने बेटे की शादी के लिए इनवाइट कर लिया.

By Pushpanjali | July 1, 2024 7:29 AM

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष, भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हाल ही में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचीं, वहां उन्होंने भगवान से आशीर्वाद मांगा और मंदिर में पूजा-अर्चना की, इसके अलावा, वाराणसी में रहते हुए नीता अंबानी ने कई जगहों पर व्यंजनों का भी स्वाद चखा,वहां उन्होंने कई अन्य पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया, साथ ही में उन्होंने वहां के प्रसिद्ध काशी चाट भंडार से चाट का लुफ्त उठाया जिसका स्वाद उन्हें काफी पसंद आया.

नीता अंबानी का स्पेशल इनवाइट

दरअसल, जब नीता अंबानी बनारस के फेमस चाट भंडार पहुंची तो उन्होंने वहां की चाट खुद ट्राई की और उन्हें वह इतनी पसंद आई की झट से उन्होंने काशी चाट भंडार को अपने बेटे अनंत की शादी का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट कर दिया. बता दें कि इसके अलावा नीता अंबानी ने वाराणसी से खास साड़ियों की खरीदी भी की है जिनकी कीमत करोड़ों में है.

अनंत अंबानी के शादी के पहले है ये खास फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका की शादी 12 जुलाई को तय हुई है , मगर इससे पहले 2 जुलाई को अंबानी परिवार अनंत-राधिका की शादी से पहले महाराष्ट्र के पालघर में निचले और गरीब वर्ग के लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाले हैं, इस खबर को लेकर अंबानी परिवार की तरफ से कार्ड भी जारी किया गया है, 2 जुलाई को अंबानी परिवार 4:30 बजे पालघर के स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में गरीब और वंचित तबके जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाने का तय कर चुके हैं.

Also Read: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का इनविटेशन कार्ड बेहद खास, वेडिंग बॉक्स में है अनोखी चीज

काफी स्पेशल होगी अनंत-राधिका की शादी

12 जुलाई का दिन अंबानी परिवार के लिए बेहद ही खास होने वाला है. इस दिन, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक अटूट रिश्ते मे बंधने जा रहे हैं, ये समारोह न केवल 12 जुलाई को बल्कि 2 दिन और खास रहने वाला है. शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है जिसमें मेहमान न्यूली वेड राधिका और अनंत को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देंगे, इसके लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रखा गया है, और 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी वेडिंग रिसेप्शन होगा और इसका ड्रेस कोड इंडियन चिक है, ये सभी कार्यक्रम जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, यह तीन दिन राधिका और अनंत के लिए बेहद खास रहने वाले है.

Also Read: Vastu Tips: मॉनसून के दौरान घर में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, आएगी सुख समृद्धि

Next Article

Exit mobile version