Nita Ambani : इन महंगी चीजों की शौकीन हैं नीता अंबानी, जानिए पर्सनल लाइफ स्टाइल, पसंद-नापसंद के बारे में
अंबानी फैमली का लग्जरी लाइफस्टाइल हमेशा से सुर्खियों में रहा है और सबसे ज्यादा लाइम लाइट में रहती हैं नीता अंबानी. उनका मेकअप, ज्यूलरी, ड्रेसेज सबकुछ इतना परफेक्ट होता है कि लोग उनकी पर्सनल चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. यहां पढ़ें नीता अंबानी के लाइफस्टाइल के बारे में.
नीता अंबानी के पास है 40 लाख रुपए की विवाह पट्टू साड़ी
अपने फैमिली फंक्शन में नीता अंबानी ट्रेडिशनल परिधान पहनना पसंद करती हैं. साड़ी और लहंगा उनकी सबसे पसंदीदा ट्रेडिशनल ड्रेसेज में से एक हैं. ज्यादातर फेमली फंक्शन में उन्हें यही पहने देखा गया हँ. नीता अंबानी के पास एक से बढ़कर एक महंगी साड़ी कलेक्शन है. अपने 8 किलो की महंगी विवाह पट्टू साड़ी के लिए वह खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. बता दें कि इस साड़ी की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही थी. नीता अंबानी को डिजाइनर अबु जानी संदीप खौसला और अनामिका खन्ना के डिजाइन किए कपड़े सबसे ज्यादा पसंद हैं.
ऑर्डर पर तैयार होती है एक्सक्लूसिव लिपस्टिक
नीता अंबानी के लिपस्टिक की कीमत लाखों में होती है. एक्सक्लूसिव ऑर्डर पर बनने वाली उनकी लिपस्टिक की कीमत 40 लाख रुपए से शुरू होता है. नीता अंबानी की लिपस्टिक में सोने और चांदी की परत चढ़ी होती है.
कुंदन की हेवी ज्वेलरी पहनना है पसंद
नीता अंबानी को ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनना सबसे अधिक पसंद हैं. कुंदन ज्वेलरी उनकी फेवरेट है. पारिवारिक समारोह में वह हैवी ज्वेलरी पहनना ही पसंद करती हैं. जबकि प्रोफेशनल एक्टिवीटीज के दौरान वह सॉलिटेयर और डायमंड ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. नीता अंबानी के गहने काफी महंगे होते हैं उनकी रिंग की शुरुआत 5 से 7 लाख रुपए से होती है. हालांकि इतनी लग्जरी लाइफ जीने के बाद ही उन्हें प्यार का मोल पता है यही वजह है कि उनकी फेवरेट अंगूठी आज भी वही है जो उन्हें मुकेश अंबानी ने प्रपोज करते वक्त पहनाई थी. तब उस रिंग की कीमत 18 हजार 700 रुपए थी.
लाख रुपए से शुरू होती है फुटवियर कलेक्शन
नीता अंबानी सबसे बेस्ट ब्रांड के फुटवियर का इस्तेमाल करती हैं जिसमें एलैक्जेंडर मैक्कीन, लुईस वीटॉन, गुच्ची और जिम्मी चू जैसे ब्रांड शामिल हैं. जानकारी के अनुसार उनके फुटवियर की कीमत 1 लाख रुपए से शुरू होती है.
लाखों के वॉच कलेक्शन
नीता अंबानी को खूबसूरत घड़ियां पहनने का भी शौक है. दुनिया के बेस्ट ब्रांड जिसें बुलगारी, कार्टियर, राडो और फॉसिल ब्रांड शामिल हैं. उनकी घड़ी की कीमत 1.5 लाख से शुरू होती है.
चाय के कप की कीमत 3 लाख रुपए
नीता अंबानी 3 लाख रुपए के कप में चाय पीती हैं. असल में नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती हैं वो जापान की फेमस कंपनी नोरिटेक के डिजाइन किए हैं. नोरिटेक की भी एक खास बात यह है कि इस क्रॉकरी पर जो काम होता है वो गोल्ड का होता है ऐसा किसी और ब्रांड में नहीं मिलता है. यही वजह है कि इसकी कीमत लाखों में होती है. इस ब्रांड के 50 कपों के सेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है.
Also Read: Nita Ambani Personal Makeup Artist : कौन है नीता अंबानी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट, कितनी है फीस ?करोड़ों के बैग्स कलेक्शन
बैग कलेक्शन की बात करें तो नीता अंबानी भी महंगे ब्रांडस के बैग्स कैरी करना पसंद करती हैं. शनेल, जिम्मी चू आदि ब्रांड के बैग्स नीता अंबानी को कैरी करते देखा जा चुका है. नीता अंबानी के पास Hermes ब्रांड का Himalaya Birkin Bag भी है इस बैग में 240 हीरे जड़े हैं और इसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपए है. इतना ही नहीं इस बैग का हैंडल 18 कैरेट गोल्ड का बना हुआ है.