15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में आज नहीं दिखेगी किसी भी चीज की परछाईं, जानें इसके पीछे की वजह

Zero Shadow Day: 18 अगस्त 2023 को भारत में किसी भी चीज की परछाईं नहीं दिखेगी. क्योंकि उस दिन जीरो शैडो डे है. शून्य छाया दिवस एक अनोखी खगोलीय घटना है जो तब घटित होती है जब सूर्य ठीक सिर पर होता है.

Zero Shadow Day: 18 अगस्त 2023 को भारत में किसी भी चीज की परछाईं नहीं दिखेगी. क्योंकि उस दिन जीरो शैडो डे है. शून्य छाया दिवस एक अनोखी खगोलीय घटना है जो तब घटित होती है जब सूर्य ठीक सिर पर होता है. यह वह दिन है जब ऊर्ध्वाधर वस्तुओं की छाया गायब हो जाती है. बेंगलुरु में यह साल में दो बार होता है, एक उत्तरायण के दौरान और दूसरा दक्षिणायन के दौरान.

शून्य छाया दिवस उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के बीच के स्थानों तक ही सीमित है, और उन स्थानों के लिए अक्षांश सीमा जहां शून्य छाया दिवस होता है वह कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच है. बताएं आपको कि जीरो शैडो डे भारत के बेंगलुरू में दो बार देखा जा सकता है. इससे पहले 25 अप्रैल 2023 को शून्य छाया दिवस का अनुभव करने वाला अक्षांश 130°N नजर आया.

बेंगलुरू में शून्य छाया दिवस

बेंगलुरु ने 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 12:17 बजे शून्य छाया दिवस का अनुभव किया गया. जवाहरलाल नेहरू तारामंडल ने घटना से पहले एक विज्ञप्ति जारी की. बेंगलुरु में अगला जीरो शैडो डे 18 अगस्त को होगा.

उत्तरायण और दक्षिणायन का कारण क्या है?

उत्तरायण और दक्षिणायन की घटना इस तथ्य के कारण है कि पृथ्वी के घूर्णन की धुरी सूर्य के चारों ओर क्रांति की धुरी से लगभग 23.5° के कोण पर झुकी हुई है. उत्तरायण शीतकालीन संक्रांति से ग्रीष्म संक्रांति तक सूर्य की दक्षिण से उत्तर की ओर गति है, जबकि दक्षिणायन सूर्य की उत्तर से दक्षिण की ओर पीछे की ओर गति है.

शून्य छाया दिवस से जुड़े रोचक तथ्य

शून्य छाया दिवस उन सभी स्थानों पर होता है जहां उस विशेष दिन पर अक्षांश सूर्य की स्थिति और भूमध्य रेखा के बीच के कोण से मेल खाता है, और दोपहर में छाया किसी वस्तु के नीचे दिखाई देती है. सूर्य के स्थान के सबसे उत्तरी और सबसे दक्षिणी बिंदु दो संक्रांति हैं, और भूमध्य रेखा के पार सूर्य का पार होना दो विषुव हैं. एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सार्वजनिक आउटरीच और शिक्षा समिति के सदस्य निरुज रामानुजम ने 2018 में जीरो शैडो डे के बारे में द इंडियन एक्सप्रेस से बात की थी.

Also Read: Lip Shape Personality Test: होंठ के आकार और रंग से जानें व्यक्ति की पर्सनालिटी और स्वभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें