November 2021 Vivah Muhurat: 14 नवंबर के बाद बन रहे विवाह मुहूर्त, यहां देखें तारीखों की पूरी लिस्ट

November 2021 Vivah Muhurat: चार माह का चातुर्मास पूरा होने को है, इस दौरान 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. इसके बाद से शुभ विवाह की लग्न का शुभारंभ हो जाएगा.जानकारों की मानें तो अगले महीने 19 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच कुल 12 दिन शादियों का शुभ मुहूर्त है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2021 12:37 PM

इस साल 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक केवल 15 मुहूर्त है. इस अबूझ मुहूर्त में भी बड़ी संख्या में लग्न होते है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह के आयोजन ज्यादा होते है.

तुलसी-सालिग्राम विवाह से होगी शुरुआत

देवउठनी ग्यारह के ठीक एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को माता तुलसी और सालिग्राम का विवाह हिन्दू धर्म के हर घर में संपन्न होगा. इसके बाद अगले दो माह में 14 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं. इनमें विवाह या दूसरे शुभ कार्य आयोजित किए जा सकेंगे. इसके बाद 14 दिसंबर से खरमास या मलमास शुरू हो जाएंगे, जो अगले साल मकर संक्रांति तक रहेगा, जिस दौरान एक बार फिर शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी.

विवाह के शुभ मुहूर्त

हिन्दू धर्म में विवाह का पहला मुहूर्त 15 नवंबर 2021 को है. नवंबर माह में कुल 7 शुभ मुहूर्त और दिसंबर 2021 में कुल 6 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी तारीख को शुभ मुहूर्त हैं?

ऐसे तय होता है विवाह मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ मुहूर्त निकालने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखा जाता है. तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, नवग्रहों की स्थिति, मलमास, अधिकमास, शुक्र और गुरु अस्त, अशुभ योग, भद्रा, शुभ लग्न, शुभ योग तथा राहूकाल आदि इन्हीं के योग से शुभ मुहूर्त निकाला जाता है.

नवंबर के विवाह मुहूर्त

  • 15 नवंबर 2021, सोमवार

  • 16 नवंबर 2021, मंगलवार

  • 20 नवंबर 2021, शनिवार

  • 21 नवंबर 2021, रविवार

  • 28 नवंबर 2021, रविवार

  • 29 नवंबर 2021, सोमवार

  • 30 नवंबर 2021, मंगलवार

दिसंबर के विवाह मुहूर्त

  • 1 दिसंबर 2021, बुधवार

  • 2 दिसंबर 2021, गुरुवार

  • 6 दिसंबर 2021, सोमवार

  • 7 दिसंबर 2021, मंगवार

  • 11 दिसंबर 2021, शनिवार

  • 13 दिसंबर 2021, सोमवार

अगर, दिसंबर महीने में भी शादी में चूक गए तो घबराने के जरूरत नहीं है. अगले साल 14 जनवरी से फिर शुभ विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा.

2022 के मुहूर्त

  • जनवरी : 15, 20,23,24,27,28,29,30

  • फरवरी : 5,6,11,12,18,19,22

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version