Number 1 Personality: ये लोग जन्मजात होते हैं KING, एशो आराम और शोहरत चूमती है इनके कदम

Number 1 Personality: जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है. ऐसे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा. आइए जानते हैं मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व और जीवन कैसा होता है.

By Bimla Kumari | October 2, 2024 1:15 PM

Number 1 Personality: अंक ज्योतिष में व्यक्ति के जन्म की तारीख के आधार पर उसका भविष्य और वर्तमान बताया जाता है. जन्म तिथि की गणना करके मूलांक ज्ञात किया जाता है. मूलांक की गणना 1 से 9 तक की जाती है. उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+0=1 होगा. आज हम आपको मूलांक 1 के बारे में बताने जा रहे हैं. जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है. ऐसे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा. आइए जानते हैं मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व और जीवन कैसा होता है.

मूलांक 1 वाले का स्वभाव

Number 1 personality: ये लोग जन्मजात होते हैं king, एशो आराम और शोहरत चूमती है इनके कदम 5


अंक 1 वाले लोग स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं. निर्णय लेने में इनका आत्मविश्वास बहुत अधिक होता है. 1 सूर्य का अंक है, इसलिए ये लोग प्रभावशाली होते हैं. इनमें नेतृत्व कौशल भरपूर होता है. ये बहुत सम्मान अर्जित करते हैं. ये ऊर्जावान होते हैं और बहुत मेहनती भी होते हैं. ये एक बार सोचने मात्र से काम पूरा कर देते हैं.

also read: Navratri 2024 Day 1: पहले दिन किस रंग के पहने कपड़े…

मूलांक 1 वालों के रिश्ते

अंक 1 वाले लोग रिश्तों के मामले में बहुत अच्छे होते हैं. ये रिश्ता निभाना बहुत अच्छे से जानते हैं. हालांकि, इनमें थोड़ा गुस्सा भी देखने को मिलता है और ये पार्टनर पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

Two little children

मूलांक 1 वाले का करियर

अंक 1 वाले लोगों का करियर भी बेहतर होता है. इन्हें उच्च शिक्षा में सफलता मिलती है. वैसे भी ये बहुत एक्टिव और ऊर्जावान होते हैं और इसी वजह से इन्हें पढ़ाई में मेहनत का उचित परिणाम भी मिलता है. ये रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

also read: Akhand Jyoti Kaise Banye: अखंड ज्योत कैसे बनाएं? नवरात्रि में अखंड…

मूलांक 1 वाले का स्वास्थ्य

अंक 1 वाले लोगों के स्वास्थ्य की बात करें तो इन्हें कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं होती है, लेकिन सिरदर्द, माइग्रेन, आंखों की समस्या के साथ-साथ हड्डियों से जुड़ी समस्याओं से ये परेशान हो सकते हैं.

Close-up of chess pieces

मूलांक 1 वाले के लिए शुभ दिन

इनके लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार हैं, शुभ तिथियां 1, 4, 10, 13, 19, 22 और 28 हैं. इनके लिए शुभ रंग पीला और शुभ रत्न माणिक्य है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version