10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Number 3 Personality: इन तारीख को जन्मी लड़कियां पिता, पति और परिवार के लिए हैं Lucky

आज हम ऐसी लड़कियों के बारे में जानेंगे, जिनका जन्म इन तारीखों में से किसी एक दिन हुआ है. ये लड़कियां परिवार का नाम रोशन करती हैं. ये लड़कियां अपने पिता का भाग्य भी तय करती हैं.

Number 3 Personality: वैदिक ज्योतिष की तरह अंक ज्योतिष भी व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बताता है. व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्म तिथि के योग के आधार पर निर्धारित होता है. 1 से 9 तक के मूलांक वाले लोगों का स्वभाव अलग-अलग होता है. आज हम ऐसी लड़कियों के बारे में जानेंगे, जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है. ये लड़कियां परिवार का नाम रोशन करती हैं. ये लड़कियां अपने पिता का भाग्य भी तय करती हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार ये लड़कियां पिता के लिए बहुत भाग्यशाली होती हैं.

ये लड़कियां न केवल अपना भाग्य लिखती हैं. इसके साथ ही ये अपने पिता का भाग्य भी लिखती हैं. इनके जन्म के बाद पिता की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है. ये लड़कियां अपने पिता के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं. आइए जानते हैं इन लड़कियों के बारे में.

Istockphoto 1558119084 612X612 1
A new born baby

also read: Hair Care Tips: नवरात्रि और करवा चौथ से पहले घर पर 10 रुपए में…

ये बचपन से ही मेहनती होती हैं

मूलांक 3 की लड़कियों के बारे में अंक ज्योतिष कहता है कि ये बचपन से ही मेहनती होती हैं. अपने लक्ष्य को पाने के लिए ये किसी भी हद तक मेहनत करती हैं. ये मेहनत के दम पर ही अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं. ये परिवार का नाम रोशन करती हैं. अंक ज्योतिष कहता है कि मूलांक 3 की लड़कियां खुद के साथ-साथ अपने पति का भी भाग्य लिखती हैं. ये अपने लिए भी भाग्यशाली साबित होती हैं. हालांकि इनके जीवन में मुश्किलें कम आती हैं, लेकिन अगर आती भी हैं तो ये अपनी बुद्धि के बल पर उसे पार कर लेती हैं. इन लड़कियों पर हमेशा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Istockphoto 1142885375 612X612 1
Feeding newborn

also read: Hair Care Tips: घर पर बनाएं हेयर प्रोटीन सीरम, बाल होंगे घने और लंबे

इन्हें लग्जरी लाइफ का शौक होता है

मूलांक 3 की लड़कियां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बहुत सुलझी हुई रहती हैं. ये हमेशा किसी की मदद के लिए आगे रहती हैं. इन्हें किसी के सामने झुकना पसंद नहीं होता. ये बहुत मेहनती और बुद्धिमान होती हैं. इन्हें लग्जरी लाइफ जीने का शौक होता है. इसलिए ये अपने सभी शौक मेहनत से पूरे करती हैं. ये जिस भी काम में हाथ डालती हैं, उसे पूरा करने तक चैन की सांस नहीं लेतीं और सफलता भी पाती हैं. इन्हें हर मोड़ पर किस्मत का साथ मिलता है.

also read: Jyotish Tips: किन लोगों को घर में नहीं लगाना चाहिए तुलसी का पौधा और…

Istockphoto 939584048 612X612 1
Newborn with father

मूलांक 3 वाले लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है?

मूलांक 3 वाले लोगों के व्यक्तित्व की बात करें तो मूलांक 3 वाले लोग अपने सिद्धांतों पर अडिग होते हैं। साथ ही ये अपने बड़ों या पूर्वजों द्वारा बताए गए रास्तों पर चलना सही समझती हैं. इन लोगों की में सबसे खास बात ये है कि ये लोग न सिर्फ सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं बल्कि दूसरे लोगों को भी उसी रास्तें पर सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें