Numerology 2023: इन मूलांक वालों के लिए आने वाला साल लाएगा शुभफल, जानें नए साल का भविष्यफल

Numerology Predictions 2023 By Date Of Birth In Hindi: नया साल कुछ मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है तो कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानें आने वाला साल 2023 किन मूलांक वालों को शुभफल देगा

By Shaurya Punj | December 3, 2022 10:04 AM

Numerology Predictions 2023 By Date Of Birth In Hindi: जिस तरह से किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली का अध्ययन करके उस व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है उसी तरह से अंक ज्योतिष शास्त्र में गणित के अंकों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के कई पहलुओं का आंकलन करते हुए भविष्यवाणी की जाती है जल्द ही नए साल का आगाज होने वाला है. नया साल कुछ मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है तो कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानें आने वाला साल 2023 किन राशियों को शुभफल देगा

मूलांक 1

2023 मूलांक 1 वाले जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस साल नया काम शुरू कर सकते हैं. नौकरी बदलने के लिए सही समय रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. अहंकार से बचने का प्रयास करें. प्रेम के मामले में सफलता मिलेगी.

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को भी साल 2023 में अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इस साल आपका जीवन साथी आपसे बहुत खुश होगा और आप दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चलने वाला होगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. नौकरी में अति आत्मविश्वास का शिकार होने से बचना की जरूरत होगी. व्यापार में विदेशी संपर्कों का लाभ मिलेगा.

मूलांक 6

2023 में आप दिल खोलकर कर प्यार करेंगे. आपका रुझान समाज सेवा में रहने वाला है. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. लोगों में आपका मान-सम्मान और साख बढ़ेगी. नए लोगों से पहचान होगी. नए दोस्त बनेंगे। सभी से आपके रिश्ते मुधर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. ये साल आपको बुलंदियों पर ले जाएगा.

मूलांक 8

मूलांक 8 के जातक साल 2023 में कई खुशी के पल जिएंगे. कोई सपना पूरा हो सकता है. बड़ी सफलता मिल सकती है. आप अच्‍छा परफॉर्म करेंगे. बिजनेस में बड़ी तरक्‍की मिलेगी. बिजनेस लीडर के तौर पर स्‍थापित हो सकते हैं. हालांकि पारिवारिक जीवन की उपेक्षा करने का दुख भी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version