17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Numerology: मूलांक 1 और 3 वाले पति पत्नी की ऐसी होती है बॉन्डिंग, अपने पार्टनर को डोमिनेट . . .

Numerology: हम आपको बतायेगीं कि किस मूलांक वाले को किस मूलांक वाले से दोस्ती या शादी करनी चाहिए. अंकज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है. ऐसे लोगों पर सूर्य का प्रभाव होता है.

Numerology: हमने आपको बताया था कि मूलांक के हिसाब से लोगों का स्वभाव कैसा होता है. अब हम आपको बतायेगीं कि किस मूलांक वाले को किस मूलांक वाले से दोस्ती या शादी करनी चाहिए. अंकज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है. ऐसे लोगों पर सूर्य का प्रभाव होता है. ऐसे लोग क्रोधी और जल्दी आवेश में आवेश में आने वाले होते हैं. आज हम आपको बताएंगे की मूलांक 1 और मूलांक 3 वालों की जोड़ी क्या रंग लाती है

नंबर 1 वाले बेहद तर्कशाली होते हैं. वो स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं लेकिन फिर भी केयरिंग और कोमल दिल वाले होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को मूलांक 8, मूलांक 7 और मूलांक 5 वाले से दोस्ती, प्रेम या शादी करनी चाहिए. मूलांक 1 वाले जल्दबाज होते हैं इसलिए इनको ऐसे जीवन साथी और दोस्त की जरूरत होती है जो इनका साथ समझदारी से दे और खुद धैर्यशाली हो.

मूलांक 3 वालों के मूलांक 1 वालों से रिश्ते अच्छे नहीं होते

मूलांक 3 वाले लोग बहुत प्रैक्टिकल और आत्मकेंद्रित होते हैं. ज्यादातर 3 अंक वाले लोग अपने पार्टनर को डॉमिनेट करते हैं. ये लोग बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं होते और न ही अपने दिल की सु​नकर प्रेम या विवाह का कोई निर्णय लेते हैं. ये काफी महत्त्वाकांक्षी होते हैं और करियर में शीर्ष को छूने की चाह रखते हैं. 2, 6, 9 के साथ इनके साथ अच्छी बनती है और 1 व 4 के साथ ​इनके रिश्ते अच्छे नहीं रहते.

इन लोगों के साथ खास होता है मूलांक 1 वालों का रिश्ता

किसी भी महीने की 1 या 10 तारीख को जन्‍मे लोग स्‍वभाव से बहुत प्रैक्टिकल होते हैं लेकिन प्‍यार-शादी के मामले में शर्मीले होते हैं. बचपन के प्‍यार को प्रपोज करने में ही ये कई साल लगा देते हैं लेकिन आखिर में शादी उसी से करते हैं. इनके लिए 2, 4 और 6 मूलांक वाले पार्टनर अच्‍छे रहते हैं.

इनसे नहीं बनती मूलांक 1 वालों की

अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि 1 मूलांक वाले लोग अपने बचपन के दोस्त से शादी करते हैं. इन्हें जबरन प्यार करने के लिए फोर्स नहीं किया जा सकता. इस मामले में ये कोई समझौता नहीं करते. 2, 4 और 6 मूलांक इनके अच्छे मित्र साबित होते हैं और 7, 8 और 9 से इनकी नहीं बनती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें