Ank Jyotish 2021, Numerology, 4 July 2021, Mulank, Bhagyank, Rashifal, Horoscope: आज 04 जुलाई 2021, रविवार है. अंक ज्योतिष के अनुसार आज देखें 1 से 9 तक के मूलांक, भाग्यांक. जानें क्या कहते हैं सितारें. किन्हें कहां सतर्क रहने की जरूरत है किनकी कष्ट होंगे दूर, जानें क्या है आज आपका शुभ अंक व लकी रंग….
दरअसल, अंक ज्योतिष की गणना जन्म तिथि के अनुसार होती है. यदि किसी का जन्म आज ही के दिन 04 जुलाई 1990 में हुआ है तो उनके जन्म की तारीख के अंकों के योग यानि 0+4=4 होगा, अर्थात इनका मूलांक भी 3 ही होगा. वहीं, किसी की जन्म तिथि, माह और वर्ष के कुल योग को भाग्यांक कहा जाता है. अर्थात 04.07.1990 में जन्में व्यक्ति का भाग्यांक 0+4+0+7+1+9+9+0=30=3+0= 3 मतलब ऐसे व्यक्ति का भाग्यांक 3 होगा….
किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले जरूर पढ़ ले. कार्यक्षेत्र में आज का दिन ठीक रहेगा. विदेश यात्रा का योग बन रहा है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
शुभ अंक: 10
शुभ रंग: पीला
आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि परिवार के लोग सहयोग करेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आप बॉस के नजर में बने रहेंगे.
शुभ अंक: 14
शुभ रंग: हरा
शरीर के किसी हिस्से में दर्द होने से परेशानी बढ़ सकती है. अटके हुए काम जल्द पूर्ण होंगे. नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो समय आपके लिए शुभ है.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: पीला
संभव हो तो कुंडली मिलाकर ही प्रेम विवाह के लिए आगे की सोचें. आज उधार दिया धन वापस हो सकता है. ऑफिस में किसी से वाद-विवाद होने की संभावना है.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: सिल्वर
Also Read: Sawan 2021 Date: कब है पहली सोमवारी, कब से शुरू हो रहा सावन का महीना, जानें इस बार की श्रावणी शिवरात्रि क्यों होगी खास
आपकी धन बढ़ेगी, व्यापार और नौकरी में लाभ होगा. आपकी बुद्धि का ऑफिस में लोग लोहा मानेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी बड़ी घटना घटने की संभावना है.
शुभ अंक: 16
शुभ रंग: सुनहरा
राजनीति से जुड़े हैं तो आपके लिए दिन आज सम्मान वाला रहेगा. किसी की परोपकार या मदद कर सकते हैं. घर में कोई मांगलिक कार्य करवा सकते हैं. किसी छोटी यात्रा पर निकलने का योग बन रहा है.
शुभ अंक: 10
शुभ रंग: पीला
परिवार के साथ किसी छोटी यात्रा पर भ्रमण के लिए निकल सकते हैं. आज के दिन आलस्य कई काम की गति को रोक सकता है. नए ढंग से व्यापार की योजना बनाने की सूची.
शुभ अंक: तीन
शुभ रंग: नीला
आज पूरे दिन शरीर में थकान महसूस होगा. कड़ी मेहनत के बाद भी फल नहीं मिलेगा. परिवार में कलह वाला माहौल रहेगा.
शुभ अंक: 20
शुभ रंग: गुलाबी
धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आत्मविश्वास व साहब साथ में वृद्धि होने की संभावना है. लेन-देन के मामले में सावधान रहें. प्रियजनों से मतभेद दूर होगा.
शुभ अंक: 16
शुभ रंग: सफेद
Posted By: Sumit Kumar Verma