Numerology: ब्यूटी विद ब्रेन, इस दिन जन्में लोग बनाते हैं परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Numerology : आज हम आपको ऐसे दो मूलांकों के बारे में बताएंगे जिनके तहत जन्मे लोग न केवल सुंदर होते हैं बल्कि बहुत बुद्धिमान भी होते हैं.

By Shinki Singh | February 4, 2025 1:46 PM

Numerology: लोगों का स्वभाव, बुद्धि और खूबसूरती उनके जन्म के मूलांक के अनुसार निर्धारित होती है. इसी के आधार पर जन्म कुंडली भी तैयार की जाती है जिससे ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव का पता चलता है.अंक शास्त्र की दुनिया में जन्म तिथि के अंकों का विशेष महत्व है. मूलांक की गणना करने के लिए जन्म तिथि के अंकों को जोड़ते हैं ताकि एकल अंक 1 से 9 के बीच प्राप्त हो सके. इन मूलांकों का संबंध 9 ग्रहों से होता है जो हमें व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में गहराई से जानकारी प्रदान करते हैं. आज हम आपको ऐसे दो मूलांकों के बारे में बताएंगे जिनके तहत जन्मे लोग न केवल सुंदर होते हैं बल्कि बहुत बुद्धिमान भी होते हैं.

मूलांक 2,11, 20, 29 तारीख पर जन्में लोग

  • चांद जैसी खूबसूरती : जिन लोगों का मूलांक 2 होता है उन लोगों की खूबसूरती चांद जैसी होती है जो उनके चेहरे पर एक अनोखी चमक लाती है.
  • दिल की सुंदरता : वे दिल के भी साफ और सुंदर होते हैं और इस वजह से वह जीवन में सफलता को प्राप्त करते हैं.
  • रचनात्मक : मूलांक 2 वाले लोग रचनात्मक होते हैं और किसी भी समस्या का हल बहुत ही आसानी से कर लेते हैं.
  • रोमांटिक स्वाभाव : ये रोमांटिक होते हैं और अपने प्रियजनों के प्रति बहुत ही संवेदनशील होते हैं.
  • मददगार स्वाभाव : ये अपने मददगार स्वाभाव के लिए भी जाने जाते हैं और हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.
  • भावनात्मकता : मूलांक 2 वाले लोग बहुत ही जल्दी रो देते हैं और उनकी भावनाएं बहुत ही गहरी होती है.

Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज

मूलांक 6, 15, 24 तारीख पर जन्में लोग

  • आकर्षक पर्सनालिटी: मूलांक 6 वाले लोगों की पर्सनालिटी बहुत ही आकर्षक होती है जो उन्हें दूसरों के बीच खड़ा करती है.
  • स्टाइल और फैशन: इन लोगों को स्टाइल की बहुत समझ होती है और वे फैशनेबल भी बहुत होते हैं. ये अपने कपड़ों और एक्सेसरीज का चयन बहुत ही सावधानी से करते हैं.
  • सहज और दयालु: मूलांक 6 वाले लोग बहुत सहज होते हैं और किसी को दुखी नहीं देखना चाहते है. वे दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
  • रोमांटिक स्वभाव: ये लोग रोमांटिक होते हैं और अक्सर प्यार में पड़ जाते हैं.
  • संगीत में प्रतिभा: मूलांक 6 वाले लोगों में संगीत की प्रतिभा होती है जो उन्हें भाग्यशाली बनाती है.

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Numerology: इस तारीख को जन्म हुआ है तो आपकी भी होगी लव मैरिज, समाज को बदलने की होती है ताकत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version