Numerology: व्यक्ति के हावभाव, स्वभाव और तकदीर को सिर्फ कुंडली के माध्यम से ही निर्धारित नहीं किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में भविष्य बताने के कुछ और भी माध्यम बताए गए हैं, जिनमें अंक ज्योतिष शास्त्र एक अच्छा माध्यम है. इसमें व्यक्ति के जन्म की तारीख से उसकी जिंदगी के बारे में गणना की जाती है, क्योंकि संख्याओं की अपनी एक अलग विशेषता होती है. ऐसे में जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1-9 के बीच की संख्या में कोई भी हो सकता है और हर मूलांक का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आज हम उस मूलांक के लड़कों की बात करने वाले हैं, जो लड़कियों के लिए बहुत लकी होते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: शातिर स्वभाव की होती हैं इस तारीख को जन्मी लड़कियां, नहीं रहती किसी पर निर्भर
यह भी पढ़ें- Numerology: इस तारीख में जन्मे लोगों पर हनुमान जी की रहती है खास कृपा, शिक्षा के क्षेत्र में रहते हैं सबसे आगे
जानें मूलांक
जिस लड़के का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 को हुआ होता है, उनका मूलांक 4 होता है, जिनका ग्रह स्वामी राहु होता है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.
मूलांक 4 में जन्मे लोगों का खासियत
लड़कियों के लिए होते हैं बहुत लकी
इस मूलांक में जन्मे लड़के बहुत लकी होते हैं. ये रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं, जिसकी वजह से भविष्य में ये लड़के अच्छे पति साबित होते हैं. इस मूलांक के लड़के अपनी पत्नी को पलकों पर बैठाकर रखते हैं.
जानते हैं चेहरा पढ़ना
जिन लड़कों का जन्म इस मूलांक में हुआ रहता है, वे दूसरों के चेहरे को आसानी से पढ़ना जानते हैं. इसकी वजह से ये लोग आसानी से दूसरों के व्यवहार को समझ जाते हैं.
दूसरों को नहीं देख पाते दुख में
मूलांक 4 में जन्मे लड़के दूसरों को दुख में नहीं देख पाते हैं, क्योंकि दूसरों को दुख में देखकर ये लोग परेशान हो जाते हैं. इसी वजह से ये लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
रिश्ते को रखते हैं सबसे आगे
जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ रहता है, वह रिश्ते को सबसे आगे रखते हैं. इनके लिए घर-परिवार के लोग पहले नंबर पर आते हैं.
हर क्षेत्र में मिलती है सफलता
इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी राहु होता है. इसी वजह से इन लोगों के करियर, व्यापार, नौकरी, लव लाइफ और हेल्थ में सब कुछ सकारात्मक होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक के लोगों पर शनि की बरसती है कृपा, समाज में मिलता है खूब मान-सम्मान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.