Numerology: इस मूलांक के लोगों की अचानक से बदलती है तकदीर, 30 की उम्र के बाद चमक जाता है भाग्य

Numerology: आज हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें जन्में लोगों की तकदीर अचानक से बदल जाती है. ये लोग जैसे ही 30 की उम्र को पार करते हैं इनका भाग्य पूरी तरह से बदल जाता है.

By Saurabh Poddar | February 13, 2025 10:52 AM
an image

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक में जन्में लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी किस्मत अचानक से बदल जाती है. खासकर तब जब इनकी उम्र 30 साल को पार कर जाती है. तो चलिए इस मूलांक और इसमें जन्में लोगों से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.

मूलांक 8

आज हम जिस खास मूलांक की बात कर रहे हैं वह है 8. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुई है तो आपका मूलांक 8 है. बता के जो लोग होते हैं उनपर शनि देव की कृपा हमेशा बनी हुई रहती है और यह भी एक कारण है कि इनका भाग्य अचानक से चमक जाता है.

ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना

ये भी पढ़ें: Numerology: पर्वत की तरह अपने बातों पर अड़े रहते हैं इस मूलांक के लोग, मुसीबतों का डटकर करते हैं सामना

होते हैं मेहनती

मूलांक 8 के जो लोग होते हैं वे शनि देव से जुड़े होते हैं. यहीं कारण है कि जिस तरह से शनि देव धीमी रफ्तार से अपनी राशि को बदलते हैं ठीक वैसे ही मूलांक 8 के लोग भी धीमी रफ्तार से ही सफलता की तरफ बढ़ते हैं. बता दें इन लोगों को भले ही 30 की उम्र के बाद सफलता मिले लेकिन मेहनत करने में ये हमेशा से ही आगे रहते हैं.

अपने काम पर होता है भरोसा

मूलांक 8 वाले लोगों की एक खास बात यह भी होती है कि उन्हें अपने कर्मों पर काफी ज्यादा भरोसा होता है. इन लोगों को हार मानने की आदत नहीं होती है और ये कभी भी आसानी से हार नहीं मानते हैं. ये अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने में भरोसा रखते हैं.

आर्थिक स्थिति रहती है मजबूत

मूलांक 8 वालों की अगर बात करें तो एक समय पार हो जाने के बाद इनकी आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा बेहतर हो जाती है. एक बार आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाए तो इन्हें किसी और चीज के बारे में सोचना नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Numerology: अरबों की संपत्ति के मालिक बनते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version