Numerology: अपनी बुद्धि व चतुराई के लिए जाने जाते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, किस्मत के होते हैं काफी धनी
Numerology Number 7, Mulank 7, Bhagyank 7, Future Prediction, Nature, Love Life, Career, Lucky Number, Astrology, Rashifal: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने के 07, 16 व 25 तारीख को जन्मे लोग काफी बुद्धिमान व चतुर होते हैं. वे अपनी इन प्रतिभाओं के लिए काफी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं किस्मत के भी काफी धनी होते हैं. इनका मूलांक 7 और स्वामी ग्रह केतु को होता है. ऐसे लोग स्पष्ट बोलना पसंद करते हैं जिसके कारण कई बार इन्हें दूसरों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ता है. आइए जानते हैं इनकी खासियत व कमियों के बारे में....
Numerology Number 7, Mulank 7, Bhagyank 7, Future Prediction, Nature, Love Life, Career, Lucky Number, Astrology, Rashifal: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने के 07, 16 व 25 तारीख को जन्मे लोग काफी बुद्धिमान व चतुर होते हैं. वे अपनी इन प्रतिभाओं के लिए काफी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं किस्मत के भी काफी धनी होते हैं. इनका मूलांक 7 और स्वामी ग्रह केतु को होता है. ऐसे लोग स्पष्ट बोलना पसंद करते हैं जिसके कारण कई बार इन्हें दूसरों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ता है. आइए जानते हैं इनकी खासियत व कमियों के बारे में….
मूलांक 7 के लोगों की खासियत
-
ऐसे लोगों को खाली बैठना पसंद नहीं, यह कुछ ना कुछ करते रहते हैं.
-
इनकी कल्पना शक्ति काफी अधिक होती है.
-
ऐसे लोग स्वतंत्र विचार वाले और निडर होते हैं.
-
ये आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं.
-
अपनी चतुराई और बुद्धि से यह समाज में मान प्रतिष्ठा कमाते हैं.
-
इन्हें अपने आप में ही खुश रहना ज्यादा पसंद होता हैं.
-
ऐसे लोग दोस्त कम बनाते हैं लेकिन दोस्ती पूरा निभाते हैं.
-
क्योंकि ऐसे लोग किस्मत के काफी धनी होते हैं. इस कारण इन्हें आर्थिक व अन्य समस्याओं का सामना पूरे जीवन में कम करना पड़ता है.
-
ऐसे लोग प्रेम बहुत करते हैं लेकिन उसका दिखावा नहीं कर पाते. कई इस चक्कर में उन्हें उनका प्यार हासिल नहीं हो पाता.
-
मूलांक 7 में जन्मे लोग कवि, लेखक, पत्रकार, खिलाड़ी हो सकते हैं.
Also Read: July 2021 Vrat And Festival List: जुलाई में बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल ग्रह का राशि परिवर्त्तन, जगन्नाथ रथयात्रा, एकादशी से बकरीद तक पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार
इनकी कमियां
-
ऐसे लोग तुनक मिजाज के होते हैं जिन्हें छोटी-छोटी बातें भी दिल पर लग सकती है.
-
कई लोग इन्हें स्वार्थी भी समझते हैं.
-
कई बार कामयाबी पाने के दौरान इनमें अभिमान भी दिखता है.
-
इन्हें दान-पुण्य में अधिक खर्च करना पसंद होता है.
-
छोटी-छोटी बातों पर इनका चिड़चिड़ापन देखने को मिलता है.
-
इनके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहता है.
-
इनकी गंभीर प्रवृत्ति के कारण कई बार इनका प्रेम संबंध स्थाई नहीं रह पाताए
Posted By: Sumit Kumar Verma