Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में संख्याओं का विशेष महत्व है, क्योंकि हर व्यक्ति का जन्म एक खास तारीख और समय पर होता है. जो किसी विशिष्ट संख्या से जुड़ा होता है. ऐसे में शास्त्र के आधार पर व्यक्ति की गुण, स्वभाव, जीवन की घटनाएं और भविष्य की दिशा का अनुमान लगाया जाता है. इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1-9 की संख्याओं के बीच होता है और सभी मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक की बात करने वाले हैं, जो कि हनुमान जी का प्रिय होता है. इसकी वजह से हनुमान जी की कृपा इन लोगों पर विशेष कृपा रहती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक के लोगों पर शनि की बरसती है कृपा, समाज में मिलता है खूब मान-सम्मान
यह भी पढ़ें- Numerology: प्यार के मामले में बहुत बदकिस्मत होते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन भर नहीं मिलती सच्ची मोहब्बत
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 9 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी मंगल होता है, जिसकी वजह से हनुमान जी का आशीर्वाद इन लोगों पर बना रहता है. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों के खासियत के बारे में जानते हैं.
मूलांक 9 वाले लोगों की खासियत
- मूलांक 9 वालों पर बजरंगबली की कृपा होने की वजह से ये लोग शक्तिशाली और निडर होते हैं. साहसी होने के कारण इन लोगों को किसी भी बात भय नहीं रहता है.
- इस मूलांक में जन्मे लोग किसी काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ करते हैं, जिसकी वजह से ये लोग अच्छे पदों पर काम करते हैं.
- इन तारीखों पर जन्मे लोग अनुशासन पसंद होते हैं, जिसकी वजह से काम में इन लोगों को लापरवाही बर्दाश्त नहीं होती है.
- ये लोग गुस्सैल स्वभाव के होते हैं, दूसरों के मुकाबले इन लोगों को गुस्सा ज्यादा आता है.
- इस मूलांक में जन्मे लोग अपने हिसाब से लोगों की मदद करते हैं. इनके स्वभाव में हर किसी की मदद करना नहीं होता है.
- शिक्षा के क्षेत्र में ये लोग बहुत आगे जाते हैं. कला और विज्ञान के क्षेत्र में उनकी विशेष रुचि होती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्मजात बुद्धिमान होते हैं इस मूलांक के लोग, हर क्षेत्र में मिलती है सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.