Numerology: क्रोधित स्वभाव के होते है ये बर्थ डेट वाले लोग, अपने परिश्रम से करते है धन-संपत्ति अर्जित, किसी भी तरह के चैलेंज को करते हैं स्वीकार

Numerology 9, Mulank 9, Bhagyank 9, Numerology Future Prediction: किसी भी महीने के 9, 18 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का भाग्यांक या मूलांक 9 होता है. ऐसे लोग क्रोधित के साथ-साथ थोड़े चुलबुले स्वभाव के भी होते हैं. अपने परिश्रम के बल पर यह धन अर्जित करते हैं. ज्यादातर ऐसे लोग इंजीनियर डॉक्टर एंड डॉक्टर क्षेत्र में काम करते हैं. आइए जानते हैं इनकी विशेषताओं और कमियों के बारे में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 7:26 AM
an image

Numerology 9, Mulank 9, Bhagyank 9, Numerology Future Prediction: किसी भी महीने के 9, 18 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का भाग्यांक या मूलांक 9 होता है. ऐसे लोग क्रोधित के साथ-साथ थोड़े चुलबुले स्वभाव के भी होते हैं. अपने परिश्रम के बल पर यह धन अर्जित करते हैं. ज्यादातर ऐसे लोग इंजीनियर डॉक्टर एंड डॉक्टर क्षेत्र में काम करते हैं. आइए जानते हैं इनकी विशेषताओं और कमियों के बारे में.

मूलांक 9 वाले लोगों की विशेषताएं

  • जीवन में इन्हें कई संघर्षों से गुजरना पड़ता है. हालांकि, ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं. अपनी मेहनत के बल पर यह आगे बढ़ते हैं और धन-संपत्ति अर्जित करते हैं.

  • ऐसे लोग उत्साहित और ऊर्जावान होते हैं.

  • करियर के लिहाज से देखा जाए तो ऐसे लोग इंजीनियर व डॉक्टर बनना पसंद करते है और इसी क्षेत्र में तरक्की भी करते है.

  • ऐसे लोग शरीर से बलवान होते हैं और बड़ी से बड़ी विपदा से भी नहीं घबराते.

  • इनका व्यवहार में थोड़ा चुलबुलापन होता है और ये स्वभाव से मजाकिया भी होते हैं.

  • इन्हें अनुशासन बेहद प्रिय होता है.

  • पुलिस सेवा, खेलकूद, सेना आदि क्षेत्र में भी इनका प्रदर्शन बेहतर होता है, साथ ही साथ ये समाज-सुधारक, धर्म या राजनीति के क्षेत्र में भी बहुत सफलता प्राप्त करते हैं.

  • ऐसे लोगों के लिए इनका मान-सम्मान ही सबकुछ होता है.

  • किसी भी तरह के चैलेंज को ऐसे लोग स्वीकार करते हैं.

  • इन्हें किसी के अधीन काम करना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता.

Also Read: Numerology: इस डेट में पड़ता है आपका बर्थडे तो आप है काफी लकी, शनि हैं आपके मित्र, धन की नहीं होगी कभी कमी, कार्यों में नहीं आयेगी बाधाएं
इनकी कमजोरियां

  • इनके दांपत्य जीवन में कई परेशानियां आती है. ये अपने जीवनसाथी को अपने अनुसार चलाना चाहते हैं.

  • भाई बहन के साथ वैचारिक मतभेद होता है. मनमुटाव की स्थिति बनती है.

  • इन्हें गिरने से गंभीर चोट लगने की संभावना बनी रहती है.

  • ऐसे लोगों के पास जमीन-जायदाद अधिक होती है. लेकिन, यह इसे संजोने के बजाय ये फिजूल खर्च कर देते हैं.

  • विरासत में व ससुराल पक्ष से ही इन्हें आर्थिक लाभ मिलता रहता है.

Also Read: Numerology: ऐसे लोग किस्मत के होते है काफी धनी, विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं खोते अपना पारा

Posted By: Sumit Kumar Verma

Exit mobile version