Numerology: प्यार के मामले में बदनसीब लेकिन शादी के लिए खुशनसीब होते हैं इस तारीख में जन्में लोग
Numerology: जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है, जो कि 1 से 9 की संख्या के बीच कोई भी अंक हो सकता है और हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Numerology1-1024x683.jpg)
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र की माने तो हर संख्याओं की अपनी एक खास विशेषता होती है. जन्मांक के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार, चरित्र और तकदीर का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है, जो कि 1 से 9 की संख्या के बीच कोई भी अंक हो सकता है और हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि प्यार के मामले में बहुत बदनसीब होते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: राजनीति में कामयाब होते हैं इस मूलांक के लोग, कूट-कूट के भरा होता है नेता के गुण
यह भी पढ़ें- Numerology: इन तारीख को जन्मे लोगों की हो सकती है दो-दो शादी, लव लाइफ में हो जाते हैं फेल
जानें मूलांक
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ होता है, तो उनका मूलांक 3 निकलता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी बृहस्पति होता है. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की खासियत और कमियों के बारे में जानते हैं.
खासियत और कमियां
- अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक में जन्मे लोगों को प्यार में धोखा मिलने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है. इन्हें सच्चा प्यार कभी नसीब नहीं होता है. हालांकि शादी के समय तक ये लोग परिपक्व हो जाते हैं, जिससे रिश्ता संभालने की क्षमता विकसित हो जाती है, जिसकी वजह से शादी में ये लोग सफल होते हैं.
- मूलांक 3 में जन्मे लोग अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. इसी वजह से ये लोग परिवार वालों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं.
- जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ रहता है, वे अस्थिर स्वभाव के होते हैं. उनकी भावनाएं और रुचियों में हमेशा परिवर्तन होते रहते हैं. इसी वजह ये लोग रिश्ते में स्थिरता बनाए रखने में नाकाम रहते हैं.
- इस मूलांक में जन्म लेने वाले लोग पढ़ाई में बहुत अव्वल होते हैं. विज्ञान और साहित्य के क्षेत्र में उनकी विशेष रुचि होती है. इन लोगों की प्रशासनिक अधिकारी या बैंक अधिकारी बनने की प्रबल संभावना रहती है.
- अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इन लोगों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहता है. कई बार इन्हें घर से पैसा मांग कर काम चलाना पड़ता है. हालांकि एक उम्र के बाद इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है.
- जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ रहता है, वे धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं. इन्हें जो भी काम दिया जाता है, उसे पूरी मेहनत के साथ पूरा करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: रोमांटिक मिजाज के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, जीते हैं लग्जरी लाइफ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.