Numerology: निश्छल स्वभाव के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, शनि देव की बरसती है विशेष कृपा
Numerology: जन्मांक के सहारे ही व्यक्ति की तकदीर, चरित्र और भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक निकाला निकाला जाता है. ये मूलांक 1-9 तक की संख्या के बीच ही होता है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Numerology17-1024x683.jpg)
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र की माने तो स्वभाव और व्यक्तित्व का संबंध व्यक्ति के जन्म की तारीख और समय से जुड़ा हुआ होता है. जन्मांक के सहारे ही व्यक्ति की तकदीर, चरित्र और भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक निकाला निकाला जाता है. ये मूलांक 1-9 तक की संख्या के बीच ही होता है. इन सभी मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर जुड़ा हुआ होता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में उन लोगों की बात करने वाले हैं, जिन पर शनि देव की खास कृपा रहती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: लड़कियों की किस्मत बदल देते हैं इस मूलांक में जन्मे लड़के, साबित होते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर
यह भी पढ़ें- Numerology: दिमाग से बहुत चतुर होते हैं इस मूलांक के लोग, चुटकियों में हल कर लेते हैं बड़ी मुश्किलें
इस मूलांक पर शनि देव की होती है खास कृपा
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 8, 17 या 26 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 8 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शनि देव होते हैं. इसी वजह से इन लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा बनी रहती है. ऐसे में आइए इस तारीख में जन्मे लोगों की खासियत और विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
मूलांक 8 में जन्मे लोगों की खासियत
ज्यादा बात करना नहीं होता पसंद
जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ होता है, वे अंतर्मुखी स्वभाव वाले होते हैं. इन लोगों को ज्यादा बात करना पसंद नहीं होता है. साथ ही ये लोग खुद को ज्यादा प्रचार-प्रसार करने से दूर रखते हैं. ये सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं.
शांत स्वभाव के होते हैं लोग
इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही शांत, निश्छल और गंभीर स्वभाव के होते हैं. यही कारण है कि किसी भी काम को लेकर ये लोग बहुत ही गंभीरता से सोचते हैं.
अकेले जीना होता है पसंद
मूलांक 8 वाले लोगों को एकान्त प्रिय लगता है, क्योंकि इन्हें अकेले जीवन जीना पसंद होता है. ये अपने जीवन में कई काम करते हैं. लेकिन लोग इनके कामों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. ये लोग किसी लक्ष्य का निर्धारण करते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.
उच्च शिक्षा करते हैं हासिल
ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन करियर में इन लोगों को दूसरों के मुकाबले ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. इन लोगों के कामों में अक्सर रुकावट आती रहती है. लेकिन ये लोग किसी भी परेशानी से घबराते नहीं है.
फिजूलखर्च करना नहीं होता पसंद
जिन लोगों का जन्म मूलांक 8 में हुआ होता है, उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी होती है. साथ ही यह पैसों की बचत भी बहुत ही अच्छे ढंग से करते हैं. इन्हें फिजूलखर्च करना पसंद नहीं होता है. पैसों को बहुत सोच-समझकर ही खर्च करते हैं.
प्रेम संबंध ज्यादा समय तक नहीं चलता
इन लोगों के जीवन में बहुत कम मित्र होते हैं. साथ ही इनका प्रेम संबंध ज्यादा समय तक नहीं चलता यानी स्थायी नहीं होता है. इन लोगों का ज्यादा लगाव 3, 4, 5 और 7 मूलांक वालों से होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: राजसी ठाठ बाट से जीते हैं ये लोग, खुद-ब-खुद खिंची चली आती है शोहरत
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.