Numerology: अंक ज्योतिष लोगों के स्वभाव जानने का एक अच्छा शास्त्र है. अंकों के माध्यम से व्यक्ति की तकदीर की सटीक जानकारी मिल जाती है. इस शास्त्र के सहारे जन्म की तारीख से व्यक्ति का हावभाव, चरित्र और भविष्य का अनुमान लगाया जाता है, क्योंकि यह माना जाता है कि संख्याओं की अपनी एक खास विशेषता होती है. हालांकि इसके लिए सबसे पहले मूलांक निकाला जाता है. यह मूलांक 1 से 9 की संख्याओं के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है और हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि जिनमें किसी भी काम को करने की जल्दबाजी रहती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: रोमांटिक मिजाज के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, जीते हैं लग्जरी लाइफ
यह भी पढ़ें- Numerology: निश्छल स्वभाव के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, शनि देव की बरसती है विशेष कृपा
जानें मूलांक
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 5, 14 या 23 तारीख को हुआ रहता है, उनका मूलांक 5 निकलता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी बुध होता है. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की खासियत और कमियों के बारे में जानते हैं.
मूलांक 5 वाले लोगों की खासियत
- जिन लोगों का जन्म मूलांक 5 में हुआ रहता है, उन पर भगवान गणेश और माता सरस्वती की विशेष कृपा बनी रहती है. गणेश और सरस्वती की पूजा जीवन में बहुत फलदायी होता है. यही वजह है कि इन लोगों की कई समस्याएं आसानी से दूर हो जाती हैं. साथ ही उनकी कीर्ति और यश चारों तरफ फैलती है.
- इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही मिलनसार होते हैं. लिहाजा इनके जीवन में बहुत सारे मित्र होते हैं. लेकिन लव लाइफ में ये लोग फेल हो जाते हैं, क्योंकि इनका प्रेम संबंध ज्यादा दिन नहीं चलता है.
- मूलांक 5 में जन्मे लोगों के जीवन में दो विवाह करने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं. साथ ही यह भी संभावना रहती है कि इनके जीवन में एक से ज्यादा लोगों के साथ संबंध हो सकते हैं. हालांकि ये अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं.
- मूलांक 5 वाले लोग कई क्षेत्रों में माहिर होते हैं. ये अपने बुद्धि और विवेक से हर मुश्किल परिस्थिति को आसानी से संभाल लेने की काबिलियत रखते हैं. जिसकी वजह से इन्हें अंत में कामयाबी मिल जाती है. ये हर कार्यक्षेत्र में अपना परचम लहराते हैं.
मूलांक 5 वाले लोगों की कमियां
- इस मूलांक में जन्मे लोगों में एकाग्रता का अभाव होता है. किसी भी काम को करने में बहुत जल्दबाजी करते हैं. इसी वजह से ये लोग जल्दी चोट खाते हैं.
- मूलांक 5 वाले लोग हद से ज्यादा सोचते हैं. इनके सोचने का लेवल अन्य लोगों के मुकाबले बहुत ही अलग होता है. इसी वजह से ये लोग अक्सर उलझे रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: लड़कियों की किस्मत बदल देते हैं इस मूलांक में जन्मे लड़के, साबित होते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.