Loading election data...

Numerology: इस मूलांक के लोग होते है बेहद रहस्यमी, किस्मत के धनी माने जाते हैं ऐसे लोग

Numerology: मूलांक 8 वाले लोग बहुत महत्वकांक्षी होते हैं जिससे अपनी कामयाबी और धन कमाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं, जिसके लिए ये लोग अपने परिवार वालों को भी कम समय ही दे पाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 10:36 AM
an image

Numerology: मूलांक का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. अंक शास्त्र में अंकों की गणना से लोगों के आने वाले भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ अंक ऐसे होते है जो जातक के लिए किसम्त चमका देती है, जबकि कुछ अंक वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना होता है. आज हम मूलांक 8 जातक के लोगों के बारे में बात करेंगे. जो किसी भी माहीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होगा. आइये जानते हैं मूलांक 8 के लोगों के बारे में जरूरी बातें…

मूलांक 8 की क्या है इनकी विशेषता

मूलांक 8 के स्वामी शनि देव होते हैं. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. इनका कद कम और रंग ज्यादातर सामान्य होता है. इनकी दिनचर्या और लोगों से बहुत अलग होती है. ऐसे लोगों के बाल ज्यादातक घुंघराले होते है. चाहे चलना हो या कोई कार्य करना, इनकी गति बहुत धीमी होती है.

Also Read: Numerology: इस तारिख पर जन्में बच्चों की किस्मत होती है तेज, भाग्यशाली होते है ये लोग
8 अंक का रहस्य

मूलांक 8 वाले लोग अत्यंत रहस्यमयी व्यक्तित्व के मालिक होते है. ऐसा भी माना जाता है कि जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, उन्हें समझना थोड़ा मुश्किल जरूर है. ये अपनी बातें लोगों जल्दी लोगों को बताना पसंद नहीं करते हैं. इनक दिमाग में क्या चल रहा है ये जानना आसान नहीं है. इनकी एक और खूबी है कि ये किसी काम को बड़े आराम से करते है और किसी भी काम को पूरी प्लांनिंग के साथ करते हैं. सफलता इन्हें आसानी से नहीं मिलती इसके लिए मूलांक 8 के लोगों को बहुत मेहनत करना पड़ता है.

Also Read: Aaj Ka Rashifal, 22 सितंबर 2022: मेष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल
8 मूलांक के लोगों का इनसे होता है गहरा लगाव

मूलांक 8 से संबंधित लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है हलांकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त होती है. इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी होती है. ऐसे लोगों खर्च के मामले में बहुत ध्यान से खर्च करते हैं. ऐसे में ये पैसे बचाना जानते हैं. इनका मूलांक 3, 4, 5, 7, 8 के लोगों से ज्यादा लगाव होता है.

Exit mobile version