Numerology: पर्वत की तरह अपने बातों पर अड़े रहते हैं इस मूलांक के लोग, मुसीबतों का डटकर करते हैं सामना

Numerology: आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से मूलांक के लोग अपनी बातों पर पर्वत की तरह टिके रहते हैं. इन लोगों को कभी भी किसी भी मुसीबत से डर तक नहीं लगता है.

By Saurabh Poddar | February 4, 2025 10:28 AM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिनका जन्म महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है. जिन लोगों का भी जन्म इन तारीखों में होता है बटे दें उनका मूलांक 1 होता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें जिन लोगों का मूलांक 1 होता है उनके स्वामी सूर्यदेव होते हैं. इन लोगों की एक खास बात यह भी होती है कि ये अपनी बातों पर टिके रहना जानते हैं और इन्हें किसी भी मुसीबत से डर नहीं लगता है. ये सभी तरह की मुसीबतों का सामना डटकर करना जानते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको मूलांक 1 से जुड़े लोगों से जुड़ी कुछ अन्य खास बातें बताने जा रहे हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.

कैसा होता है स्वभाव?

जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वे जन्म से ही अपने अंदर एक लीडर की क्वालिटीज रखते हैं. इन लोगों को अपना जीवन आजादी से जीने की आदत होती है. इस मूलांक के लोगों को आप कभी भी आसानी से अपनी बातों को नहीं मनवा सकते हैं. ये लोग एक बार जो कह दें उस बात पर पर्वत की तरह टिके रहना जानते हैं. आप इन लोगों के सामने कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों न डाल दें ये घबराते नहीं है और डटकर मुसीबतों का सामना करना भी जानते हैं. इन लोगों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहती है और कुछ ही समय में ये घमंडी भी हो सकते हैं. कई बार इनका यही घमंड इन्हें नुकसान पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना

ये भी पढ़ें: Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज

कैसा होता है करियर?

जिन लोगों का मूलांक 1 होता है उन्हें किसी के लिए या फिर किसी के अंडर काम करना पसंद नहीं होता है. ये अपने नौकरी में उसी समय खुश होते हैं जब इन्हें लीड करने का मौका दिया जाता है. इस मूलांक के लोगों को बिजनेस में काफी सफलता मिलती है. अगर आप इन लोगों से एक ही तरह का काम करवाएं तो ये काफी जल्दी ऊब जाते हैं. आर्थिक तौर पर भी इस मूलांक के लोग काफी बेहतर रहते हैं.

कैसी होती है मैरिड लाइफ?

अगर आपका मूलांक 1 है तो आपका 1, 2,3,5,8 और 9 मूलांक के लोगों के साथ बहुत बेहतर रिश्ते बनते हैं. आपको एक पर्टनर का चुनाव करते समय इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए. बता दें इस मूलांक के लोग ज्यादातर अरेंज मैरिज करना ही पसंद करते हैं. अगर ये अपने पार्टनर की इज्जत करें तो इनका वैवाहिक जीवन काफी सुखद बीतता है.

ये भी पढ़ें: Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version