Numerology: राजा जैसी जिंदगी जीते हैं इस मूलांक के लोग, सुख-सुविधाओं की नहीं रहती कोई कमी
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस मूलांक के लोगों की जिंदगी बहुत ही ऐशो आराम में बीतती है. इन्हें किसी भी तरह की सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती है.
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में जन्म की तारीखों से व्यक्ति के व्यवहार, तकदीर और उसके भविष्य की घटनाओं की गणना की जाती है, क्योंकि हर संख्या का एक खास मतलब होता है. इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है. यह मूलांक 1-9 के बीच की संख्या में होता है, जो कि किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है. ऐसे में हम आज उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि बहुत ही हंसमुख होते हैं. वह अपनी जिंदगी बड़े ऐशो आराम से जीते हैं. एक तरफ से माने तो इस मूलांक के लोग राजा जैसी जिंदगी जीते हैं. ये लोग अपने खास व्यक्तित्व के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: इन लड़कियों की तरफ बहुत जल्द आकर्षित होते हैं लड़के, जानें मूलांक और खासियत
यह भी पढ़ें- Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग प्यार में पाते हैं धोखा, कभी नहीं मिलती सच्ची मोहब्बत
जानें मूलांक
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 को हुआ है, उन लोगों का मूलांक 6 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शुक्र होता है, जो कि प्रेम, धन और सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.
मूलांक 6 लोगों की खासियत
- मूलांक 6 वाले लोग बहुत ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के माने जाते हैं. ये लोग अपने स्वभाव के कारण दूसरों को बहुत जल्द आकर्षित कर लेते हैं.
- जिन लोगों का मूलांक 6 होता है, वे लोग बहुत ही स्वस्थ, बलवान, मेहनती और दीर्घायु होते हैं. ये अपनी मेहनत के बल पर असंभव काम को भी संभव बना देते हैं.
- मूलांक 6 वाले लोगों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहती है. इसी वजह से ये लोग बहुत ऐशो आराम वाली जिंदगी जीते हैं.
- मूलांक 6 वाले लोग चित्रकला और संगीत में अच्छी रुचि रखते हैं.
- ये लोग मित्रता निभाने में बहुत ही माहिर होते हैं. इस मूलांक के लोगों का 2, 3, 6 और 9 मूलांक के लोगों की बहुत अच्छी बनती है.
- इन लोगों की लव लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं होती है, क्योंकि इनका प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता है. हालांकि ये लोग ग्रहस्थ जीवन में बहुत खुशी रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस तारीख को जन्म हुआ है तो आपकी भी होगी लव मैरिज, समाज को बदलने की होती है ताकत
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.