Numerology: दिमाग से बहुत चतुर होते हैं इस मूलांक के लोग, चुटकियों में हल कर लेते हैं बड़ी मुश्किलें
Numerology: जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक की गणना की जाती है, जो कि 1-9 की संख्या के बीच होता है और सभी मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से माना जाता है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Numerology--1024x683.jpg)
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की तकदीर, स्वभाव और चरित्र का अनुमान जन्मांक से लगाया जा सकता है, क्योंकि जिंदगी में हर संख्याओं की खास विशेषता होती है. इन संख्याओं के जरिए व्यक्ति के स्वभाव की सटीक जानकारी निकालने में आसानी हो जाती है. हालांकि, जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक की गणना की जाती है, जो कि 1-9 की संख्या के बीच होता है और सभी मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से माना जाता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक की बात करने वाले होते हैं, जो कि दिमाग से बहुत तेज होते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: राजसी ठाठ बाट से जीते हैं ये लोग, खुद-ब-खुद खिंची चली आती है शोहरत
यह भी पढ़ें- Numerology: मेहनती होने के बाद भी देर से मिलती है इन लोगों को सफलता, जानें जन्म की तारीख
जानें मूलांक
जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ होता है, तो उनका मूलांक 2 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्र देव माने जाते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.
मूलांक 2 वाले लोगों की खासियत
दिमाग से होते हैं बहुत तेज
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 में जन्मे लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. यह हर तरह के बौद्धिक कार्यों में दूसरों के मुकाबले ज्यादा सफल साबित होते हैं. तेज बुद्धि की वजह से ही ये लोग ज्यादा सम्मान हासिल करते हैं. ये लोग किसी भी समस्या को चुटकियों में हल कर लेते हैं, जिसकी वजह से नौकरी के अलावा व्यापार में भी सफलता हासिल करते हैं.
राजनेता के सारे गुण
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ये लोग दूसरों के मुकाबले मधुर वाणी और अच्छी छवि वाले होते हैं. इनमें लीडरशिप की क्वालिटी कूट-कूट कर भरी होती है, जिसकी वजह से ये लोग राजनीति में सफल हो सकते हैं.
बहुत ही ज्यादा रचनात्मक
इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही ज्यादा रचनात्मक होते हैं, जिसकी वजह ये लोग इस रचनात्मकता क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करते हैं. ये लोग गीत-संगीत, कला, लेखन जैसे कई क्षेत्रों में बहुत नाम कमाते हैं.
आर्थिक स्थिति होती है बहुत अच्छी
जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ होता है, उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. इन लोगों को किसी भी चीज के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता है, क्योंकि ये लोग अकूत धन के मालिक होते हैं. ये लोग धन की बचत करने में माहिर होते हैं.
आत्मविश्वास की होती है कमी
इस तारीख में जन्मे लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है. ये लोग तुरंत निर्णय लेने में माहिर नहीं होते हैं, क्योंकि इनमें एकाग्रता का अभाव होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: रिस्क लेने में माहिर होते हैं इस मूलांक के लोग, रुपए से भरी रहती है जेब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.