17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special Story: आज है 30 July , जानें मूलांक 3 के लोगों के लिए कैसा रहेगा आने वाला है साल

Birthday Special Story: 30 जुलाई को जन्म लेने वाले सभी जातकों को ढेर सारी बधाई. 3 मूलांक वाले लोगों में रचनात्मक क्षमता पर्याप्त मात्रा में होती है. ये जिस कार्य को ठान लेते है तो उसे करके ही छोड़ते हैं. ये इनकी महात्वाकांक्षी होते हैं.

Birthday Special Story: जिनका जन्म अंक 3, 12, 21, 30 हैं, उनका मूलांक 3 होता हैं. मूलांक 3 वाले व्यक्ति शारीरिक रूप अधिक बलवान नहीं होते. इनमें आत्मविश्वास की थोड़ी सी कमी रहती है.मूलांक 3 वाले व्यक्ति बड़े स्वाभिमानी होते हैं. किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता. ये किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं. इन्हें किसी का बेवह हस्तक्षेप पसंद नहीं है. इन्हें अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं होता.

संभावित घटनाओ को भांप लेने वाले होते हैं मूलांक 3 वाले

इस मूलांक वाले व्यक्ति साहसी, वीर, शक्तिशाली, अविचल, संघर्षशील, श्रमजीवी तथा कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो में इन गुणों की झलक मिलती थी. उनका मूलांक 3 ही था. इनमें रचनात्मक क्षमता पर्याप्त मात्रा में होती है. ये जिस कार्य को ठान लेते है तो उसे करके ही छोड़ते हैं. ये इनकी महात्वाकांक्षी होते हैं. साथ ही ये अच्छे विचारक, दूरदर्शी, संभावित घटनाओ को भांप लेने वाले होते हैं. तांत्रिक चन्द्रस्वामी में इन गुणों को देखा जा सकता है.

बड़ी संतान से कष्ट मिलने की सम्भावना रहती है मूलांक 3 वाले

यदि विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो इनके प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते, लेकिन सामान्य तौर पर वैवाहिक जीवन सुखी रहता हैं. कभी-कभी इनके एक से ज्यादा विवाह के योग बनते हुए देखा गया है, जिनमें से पहला विवाह सदैव कष्ट देता हैं. हालांकि ये विलासी प्रवृति के होते हैं लेकिन फ़िर भी अपने मान सम्मान का ध्यान रखते है, धार्मिक कार्यो में अधिक रूचि घर में अशांति भी लाने का कारण बन सकती हैं. इनके दो पुत्र एक पुत्री का योग रहता हैं तथा बड़ी संतान से कष्ट मिलने की सम्भावना रहती है.

मूलांक 3 वाले सेना व पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी 

यदि इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो मूलांक 3 वाले सेना व पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, सचिव, राजदूत-नेता, बैंको में अधिकारी तथा धार्मिक नेता आदि बनते हैं. ये लेखक, अध्यापक, डिजायनर, सेल्समेन, प्रोफेसर भी हो सकते हैं. आमतौर पर इन्हें अपने कार्यों में दक्ष देखा गया है. ये लोग अपने कार्य में निपुण होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें