14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Numerology Predictions 2023: अंक ज्योतिष राशिफल के हिसाब से जानें कैसा रहेगा आपका आने वाला साल

Numerology Predictions 2023: साल 2023, अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार वर्ष 2023 का कुल योग(2+0+2+3=7) 7 है. अंक ज्योतिष के अनुसार 7 का अंक केतु का अंक माना गया है. ज्योतिष में केतु एक रहस्यमयी ग्रह है. आइए जानते हैं 2023 का अंक ज्योतिष.

Numerology Predictions 2023: अंक ज्योतिष 2023 (Ank Jyotish 2023) वर्ष 2023 में अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर तैयार किया गया राशिफल 2023 है, जो कि आप की जन्मतिथि के आधार पर वर्ष 2023 की भविष्यवाणी बताता है. हमारे जीवन को विभिन्न ग्रह अलग-अलग रूपों में प्रभावित करते हैं. ज्योतिष में भी विभिन्न अंक हमारे जीवन को अलग-अलग रूपों में शुभाशुभ रूप में प्रभावित करते रहते हैं. नया साल कुछ मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है तो कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं 2023 का अंक ज्योतिष.

अंक ज्योतिषफल 2023 भविष्यफल

साल 2023, अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार वर्ष 2023 का कुल योग(2+0+2+3=7) 7 है. अंक ज्योतिष के अनुसार 7 का अंक केतु का अंक माना गया है. ज्योतिष में केतु एक रहस्यमयी ग्रह है. यह कब अच्छा और कब बुरा फल प्रदान करता इसके बारे में आकलन करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि केतु विपरीत प्रकृति का माना जाता है. केतु के प्रभाव से व्यक्ति के अंदर आध्यात्मिक प्रभाव रहता है.

मूलांक 1 के लिए साल 2023 

इस मूलांक के लोग नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं. ये लोग दृढ़ निश्चय वाले और महत्वाकांक्षाओं से भरे होते हैं. 1 मूलांक वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं. साल 2023 आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस साल आप अपना कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. नौकरी बदलने के लिए ये साल अच्छा है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.इस साल आपको अहंकार की प्रवृत्ति से बचने की जरूरत वरना इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है. प्रेम के मामले में भी इस साल मूलांक 1 के लोगों सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन को परिपक्व बनाने का प्रयास करेंगे.

मूलांक 2 के लिए साल 2023 

 मूलांक 2 के अंतर्गत जन्म लेने वाले लोग अत्यधिक भावुक लेकिन हृदय से नरम उदारवादी और दूसरों की सहायता करने वाले होते हैं. आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने परिवार को सर्वाधिक महत्व देता है. आपकी कूटनीति अच्छी होती है और आप अत्यंत संवेदनशील होते हैं, लेकिन इसके साथ ही आप ग्रहण शील प्रवृत्ति से युक्त होते हैं इसलिए समय और परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल सकते हैं. आप किसी के बहुत बड़े सहायक भी हो सकते हैं और शांति का पाठ पढ़ाने वाले भी. आपकी चतुरता और सहज स्वभाव के लोग कायल होते हैं. आप अपने काम में ईमानदार बनेंगे और आपके कई नए मित्र इस वर्ष बन सकते हैं.

मूलांक 3 के लिए साल 2023

आपका जन्म यदि मूलांक 3 के अंतर्गत हुआ है तो आप बहुत ही रचनात्मक व्यक्ति हो सकते हैं. आप उदारवादी प्रकृति के व्यक्ति हैं और अच्छे संचालक भी हैं. आपकी संवाद क्षमता बहुत अच्छी होती है और लोग आपके अनुभव और आपकी कार्यकुशलता के कायल होते हैं. वह अच्छी सलाह लेने के लिए आपके पास आते हैं. आपके अंदर एक अच्छा अभिनेता, लेखक, कवि, कलाकार, गायक हो सकता है. आपके अंदर सकारात्मकता को खोजने का सहज गुण विद्यमान होता है, जो आप की सबसे बड़ी खासियत चलाता है. आपके अंदर आशावादिता का गुण हैं और आप इसी आशावादिता के कारण दूसरों को भी आशावादी बनाने में सफल रहते हैं और यही कारण है कि आपके आसपास के लोग आपकी उर्जा के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं और आपसे आकर्षित होते हैं. आप परोपकारी भी होते हैं और दूसरों के लिए अपनी सुख-सुविधाओं को भी छोड़ने के लिए तत्पर रहते हैं.

मूलांक 4 के लिए साल 2023

मूलांक 4 में जन्म लेने के कारण आप बहुत मेहनती होंगे और जीवन में व्यावहारिकता को भी महत्व देंगे. आप कुछ ना कुछ सदैव करते रहना पसंद करते हैं और इसलिए अत्यधिक व्यस्त रहते हैं लेकिन आपकी खासियत यह है कि आप किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या को चुटकी में ही हल कर सकते हैं. आप अपने रिश्तों में बहुत ईमानदारी दिखाएंगे और सोच समझ कर काम करेंगे कि क्या सही है और क्या गलत है. आपके सपने बड़े हैं और उन्हें प्राप्त करने के लिए आप बहुत ज्यादा मेहनत करेंगे. कहने को आपके बहुत सारे दोस्त इस साल बन सकते हैं लेकिन उसमें एक या दो दोस्त ही ऐसे होंगे, जो जरूरत पड़ने पर काम आएंगे, इसलिए दोस्ती सोच समझ कर करें. आप अपने काम में बहुत अनुशासित रहकर और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. आप चाहेंगे कि जो आप लोगों के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं तो उसके लिए आपको भरपूर सम्मान मिले और वह आपकी इस बात को स्वीकार करें.

मूलांक 5 के लिए साल 2023

यदि आप का जन्म मूलांक 5 में हुआ है तो आप अपने अंदर बहुत ज्यादा स्वतंत्रता की भावना महसूस करते हैं. आप चाहते हैं कि आपके जीवन में बदलाव होते रहें और जब ऐसा नहीं होता है तो आप थोड़े बेचैन महसूस करते हैं. आप एक ही तरीके का जीवन नहीं जीना चाहते. इससे आप बोर होने लगते हैं और आपको अपनी जीवनशैली को निरंतर बदलते रहना पसंद होता है. आपके अंदर रिसर्च का बहुत अच्छा गुण होता है और आप नई-नई चीजों को खोजना पसंद करते हैं. आपको नए लोगों के साथ मिलना जुलना, उनमें दिलचस्पी दिखाना पसंद होता है और उसके साथ ही आपको खाने का भी शौक होता है. आप ज्यादा पुरानी या जानकार चीजों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते बल्कि जिसके बारे में ज्यादा ना जानते हैं, उस पर ज्यादा ध्यान देते हैं. जन्मतिथि के अनुसार अंक ज्योतिष 2023 (Ank Jyotish 2023) के अनुसार इस वर्ष आपको अपने नए रास्तों के साथ कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा.

मूलांक 6 के लिए साल 2023

मूलांक 6 के अंतर्गत जन्म लेने के कारण आप बहुत ही जिम्मेदार व्यक्ति हैं. आप लोगों की परवाह करते हैं और उनकी देखभाल करना पसंद करते हैं. आप सारे समाज को एक साथ रखने में आनंद महसूस करते हैं और आप लोगों को प्यार देना जानते हैं. आप अपने परिवार का बहुत ध्यान रखेंगे और आपके बहुत सारे दोस्त होंगे, जिनके साथ इस वर्ष आप आनंद उठाएंगे. वर्ष 2023 में आपको समाज सेवा या अपनी इच्छा से किसी अच्छे काम में मदद देना पसंद आएगा और उससे धीरे-धीरे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा और लोगों में आपकी साख बढ़ने लगेगी. आप अपनी संतान का भी बहुत ध्यान रखेंगे और उनमें आदर्शों का विकास हो, इस पर आपका ध्यान रहेगा. आपके जीवन में नए लोगों का समावेश होगा.

मूलांक 7 के लिए साल 2023

मूलांक 7 के जातकों को पढ़ाई लिखाई में ज्यादा रुचि रहेगी और निरंतर कुछ ना कुछ पढ़ना आपको पसंद होगा. वर्ष 2023 यह दर्शा रहा है कि आपको इस शौक में वृद्धि महसूस होगी, लेकिन कुछ जगह पर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आपकी स्वतंत्रता या आपकी नेतृत्व क्षमता पर हमला हो रहा है और ऐसे में आप मुखर होकर उसका विरोध करेंगे. आप नए नए लोगों से बातचीत करना, उनसे घुलना मिलना पसंद करेंगे और धीरे-धीरे उनका नेतृत्व करने लगेंगे और इसके लिए आपको किसी खास विषय या मुद्दे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, यह अपने आप हो जाएगा. वैसे आप थोड़े अंतर्मुखी प्रवृत्ति के हैं इसलिए थोड़ी सी सावधानी जरूर रखें क्योंकि अंतर्मुखी होने के कारण अपने दिल की बात दूसरों तक पहुंचाने में आपको समय भी लग सकता है. आप ज्यादा व्यस्त रहना या तनावग्रस्त रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे तथा शांतिपूर्ण जीवन की तलाश में लगे रहेंगे. आपको आध्यात्मिक गतिविधियों में बहुत आनंद आएगा और ऐसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.

मूलांक 8 के लिए साल 2023

2023 में आपको भरपूर फायदा मिलेगा. सामाजिक ताने-बाने आपकी चिंता का करण बनेंगे. दोस्तों का एक अच्छा समूह बना पाएंगे. व्यवसाय में जोखिम लेने से बचना होगा. क्षमताओं के आधार पर आपको नौकरी मिलेगी. आप अपने अनुभवों से बहुत कुछ सीखोगे. एक अच्छे बिजनेस लीडर बनोगे. अपने सामाजिक ताने-बाने को लेकर चिंतित रहेंगे. दोस्तों का एक अच्छा समूह बना पाएंगे और उनके साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को बिताकर खुश रहेंगे. इस साल आप अपने अनुभवों से बहुत कुछ सीखने वाले हैं. आप एक अच्छे बिजनेस लीडर बनेंगे और आपका व्यवसाय बहुत उन्नति करेगा.

मूलांक 9 के लिए साल 2023

मूलांक 9 वाले लोग जीवन में प्रेम को बहुत महत्व देते हैं. यह लोग अच्छी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं. इस साल आपको जीवन में संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप डटकर उसका सामना करेंगे. आप अपने जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान खोजने में सफल रहेंगे. कुशल नेतृत्व क्षमता आपको इस साल बहुत मान सम्मान दिलाएगी. आप इस साल लोगों की बहुत मदद करेंगे. पारिवारिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें