अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 3 होता है .आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपके व्यक्तित्व की झलक मिलती है.
Numerology of Mulank 3 | Unsplash
मूलांक 3 के जातकों की जन्मतिथि पर आधारित अंक ज्योतिष के मुताबिक, इन लोगों का व्यक्तित्व गुरु ग्रह के प्रभाव से प्रभावित होता है. इन व्यक्तियों को बुद्धिमान और विवेकवान माना जाता है. वे पढ़ाई-लिखाई में रुचि रखने वाले हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं.
Numerology of Mulank 3 | Unsplash
इन जातकों की विशेषता यह है कि वे अपने काम में बहुत ही लगन से और उत्साह से काम करते हैं. उन्हें किसी भी कार्य में दखल नहीं पसंद होता है, लेकिन वे अपने काम को सबसे बेहतर तरीके से करने के लिए प्रतिबद्ध रहते है.
Numerology of Mulank 3 | Unsplash
इन लोगों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की रुचि उन्हें और भी उत्साहित करती है, जिससे उन्हें अपने क्षेत्र में मान्यता हासिल होती है.
Numerology of Mulank 3 | Unsplash
मूलांक 3 के जातकों का स्वभाव मिलनसार और विनम्र होता है. ये लोग अपने साथियों के प्रति समर्थन और सहानुभूति का अभास करते हैं.
Numerology of Mulank 3 | Unsplash
इन व्यक्तियों के जीवन साथी के साथ विवाहित जीवन में खुशियाँ और समृद्धि होती हैं.
Numerology of Mulank 3 | Unsplash
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 वाले जातकों के लिए मूलांक 3, 6 और 9 के जातक उत्तम करीबी मित्र बनते हैं.
Numerology of Mulank 3 | Unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/benefits-of-waking-up-early-morning-know-how-your-life-change-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
Numerology of Mulank 3 | Unsplash