Numerology: राजसी ठाठ बाट से जीते हैं ये लोग, खुद-ब-खुद खिंची चली आती है शोहरत
Numerology: व्यक्ति की भविष्य को समझने और जीवन की गतिविधियों को निर्धारित करने में मदद करता है. यह शास्त्र जन्म की तारीख से जिंदगी के विभिन्न विषयों से जुड़ी सटीक जानकारी देने में मददगार साबित होता है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Numerology16-1024x683.jpg)
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में जन्मांक के सहारे व्यक्ति की तकदीर, चरित्र और स्वभाव का आकलन किया जाता है. यह व्यक्ति की भविष्य को समझने और जीवन की गतिविधियों को निर्धारित करने में मदद करता है. यह शास्त्र जन्म की तारीख से जिंदगी के विभिन्न विषयों से जुड़ी सटीक जानकारी देने में मददगार साबित होता है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है. मूलांक की संख्या 1-9 के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है. इन मूलांक का संबंध कोई न कोई ग्रह से जरूर होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि राजसी ठाठ बाट से जीवन जीते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: मेहनती होने के बाद भी देर से मिलती है इन लोगों को सफलता, जानें जन्म की तारीख
यह भी पढ़ें- Numerology: रिस्क लेने में माहिर होते हैं इस मूलांक के लोग, रुपए से भरी रहती है जेब
कौन है वे लोग?
किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. इस मूलांक के ग्रह स्वामी सूर्य होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.
मूलांक 1 में जन्मे लोगों की खासियत
सूर्य देव का प्रभाव
इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी सूर्य होने की वजह इनके गुण, कामकाज और स्वभाव पर सूर्य देव का प्रभाव होता है. यही वजह है कि ये लोग बहुत ही ईमानदार, दृढ़ निश्चय और सामाजिक सरोकार वाले होते हैं.
राजसी व्यक्तित्व
इस मूलांक में जन्मे लोग स्वभाव से बहुत ही निर्भीक, महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर होते हैं. यही गुण मिलकर इन लोगों को राजसी व्यक्तित्व प्रदान करते हैं.
लक्ष्य रखते हैं बहुत बड़ा
मूलांक 1 में जन्मे लोगों का लक्ष्य बहुत बड़ा होता है. ऐसे में ये लोग लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम भी करते हैं.
होते हैं बहुत अमीर
पैसों के मामले में इस मूलांक के लोग अन्य के मुकाबले बहुत अमीर होते हैं. कड़ी मेहनत के कारण इन लोगों के पास धन और शोहरत अपने आप खिंची चली आती है.
नेतृत्व क्षमता
इस मूलांक में जन्मे लोगों में नेतृत्व क्षमता कूट-कूटकर भरा होता है, जिसकी वजह से ये लोग भविष्य में एक अच्छे लीडर बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत रहस्यमई होते हैं इस तारीख में जन्में लोग, समझना नहीं होता आसान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.