Numerology: इस मूलांक के लोग होते है रहस्यमयी, सफलता चूमती है इनके कदम
Numerology: आज हम बात करेंगे एक ऐसे मूलांक के बारे में जिनका स्वभाव बहुत रहस्यमयी होता है.
Numerology: हर व्यक्ति का अपना अलग स्वभाव और व्यक्तित्व होता है लेकिन अंक ज्योतिष के अनुसार एक ही दिन जन्मे लोगों में कुछ समानताएं होती हैं.आज हम बात करेंगे एक ऐसे मूलांक के बारे में जिनका स्वभाव बहुत रहस्यमयी होता है. ये लोग हमेशा अपने दिल की बात छिपाकर रखते हैं और दूसरों को अपने विचारों का पता नहीं लगने देते हैं. जिन लोगों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है. शनि के प्रभाव के कारण मूलांक 8 के लोग मेहनती, ईमानदार और न्यायप्रिय होते हैं.
गहरे राज छुपाने वाले और भरोसेमंद
हर व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व अलग होता है लेकिन अंक ज्योतिष के अनुसार एक ही तारीख पर जन्मे लोगों में कुछ समानताएं पाई जाती हैं. मूलांक 8 के जातक अपनी मेहनत और ईमानदारी से सभी को इम्प्रेस करते हैं. हालांकि उनका स्वभाव रहस्यमयी होता है वे हमेशा अपने करीबी रिश्तों में वफादार रहते हैं और समाज में न्याय की स्थापना के लिए तत्पर रहते हैं.
होते हैं मेहनती
मूलांक 8 के जातकों पर शनि ग्रह का प्रभाव होता है जिसके कारण ये लोग बेहद मेहनती और ईमानदार होते हैं. वे हमेशा दूसरों के अधिकार के लिए खड़े होते हैं और कभी भी किसी के साथ अन्याय नहीं करते हैं.
Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज
कम बोलते हैं, ज्यादा करते हैं
मूलांक 8 वाले लोग संकोची होते हैं और अपने विचारों को दूसरों से छिपाकर रखते हैं. ये लोग बोलने में कम विश्वास रखते हैं लेकिन अपने कार्यों के माध्यम से अपनी पहचान बनाते हैं. वे किसी काम को पूरा करने में पूरी तरह से समर्पित रहते हैं और सफलताओं को बिना दिखावा किए हासिल करते हैं.
मन की बात छुपाना
मूलांक 8 के लोग अपने मन की बातों को आसानी से छिपा लेते हैं. वे किसी को अपने निजी विचारों और राज का पता नहीं लगने देते और अपनी सफलता को चुपचाप हासिल करते हैं.उनकी कम बोलने की आदत और भावनाओं को न व्यक्त करने का तरीका उनके रिश्तों पर असर डाल सकता है.
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.