नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है O नाम वाले लोगों का स्वभाव
O Name Personality Traits: सामाजिक रूप से O नाम की राशि वाले लोग बहुत ही लोकप्रिय और प्रतिष्ठित होते हैं. समाज के लोग इन्हें प्यार व सम्मान देते हैं. इसका कारण यह है कि ये लोग समाज सेवा में अपना योगदान देते हैं तथा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
O Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम O से शुरू होता है, आमतौर पर ये लोग सामाजिक रूप से O नाम की राशि वाले लोग बहुत ही लोकप्रिय और प्रतिष्ठित होते हैं. समाज के लोग इन्हें प्यार व सम्मान देते हैं. इसका कारण यह है कि ये लोग समाज सेवा में अपना योगदान देते हैं तथा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
O नाम वाले लोग विजय प्राप्त करते हैं
इनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है लेकिन ये लोग विषम परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानते हैं बल्कि डटकर सामना करते हैं और अंततः विजय प्राप्त करते हैं.
O नाम वाले लोग कुछ परिस्थितियों में ये स्वार्थी बन जाते हैं
मित्रों के साथ-साथ इनके शत्रु भी बहुत होते हैं. कभी-कभी इनके साथ छल भी किया जाता है और इसीलिए कुछ परिस्थितियों में ये स्वार्थी बन जाते हैं.
O नाम वाले लोग काफ़ी रोमांटिक भी होते हैं
वैवाहिक जीवन की बात करें तो O नाम की राशि वाले लोगों का विश्वास प्रेम विवाह पर अधिक होता है. साथ ही ये लोग काफ़ी रोमांटिक भी होते हैं.
O नाम वाले लोगों को अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलता है
आर्थिक रूप से ये लोग सम्पन्न होते हैं यानी कि इनके पास दौलत, शोहरत की कमी नहीं होती है. ये अपने पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखते हैं तथा दोनों को अलग-अलग ही डील करते हैं. यही वजह है कि ये अपने करियर में तरक्की करते हैं तथा इन्हें अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलता है.
O नाम वाले लोगों को काम को कल के लिए टालना पसंद नहीं
करियर की बात करें तो अपने फुर्तीले और कामकाजी रवैये के कारण ये लोग अधिकतर उच्च पद पर होते हैं. कबीर दास जी का एक प्रसिद्ध दोहा है कि “काल करे सो आज कर, आज करे सो अब. पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब.. इन पर अच्छे से लागू होता है चूंकि आज के काम को कल के लिए टालना इन्हें ज़रा भी पसंद नहीं होता है.
O नाम वाले लोगों का स्वभाव
ये लोग बुद्धि से काफ़ी तेज़ होते हैं यानी कि इनका मस्तिष्क बहुत तीव्रता से काम करता है. इसी कारण ये लोग कम बोलते हैं और काम ज़्यादा करते हैं. मन से ये लोग साफ़ से होते हैं, इसलिए इनके स्वभाव में विनम्रता साफ़-साफ़ दिखती है. आधुनिकता से इनका लगाव होता है अर्थात ये लोग आधुनिक जीवन जीना पसंद करते हैं. पुराने रीति रिवाजों और परंपराओं को ज़्यादा तवज्जो नहीं देते हैं.