15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oats Recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स

Oats Recipe: अगर आप रोज एक ही तरह के ओट्स खाकर बोर हो चुके हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको ओट्स के कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में बताने वाले हैं.

Oats Recipe: ब्रेकफास्ट और नाश्ते के वक्त लोगों को ओट्स खाना काफी पसंद होता है. ओट्स हेल्दी होते हैं और इसमें फाइबर भी काफी भारी मात्रा में पाया जाता है. सेहत के लिए ओट्स बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं. ऐसे में कई बार एक ही तरह के ओट्स खा कर लोग बोर हो जाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ओट्स की आसान रेसिपी जिसे आप बड़े आराम से बना कर खा सकते हैं.

Oats1 1
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 11

ओट्स स्मूदी
इसे बनाना सबसे आसान हैं बस आपको अपने ओट्स के साथ फ्रूट्स को बारीक काट कर उसके साथ मीठे सिरप को मिक्सर में मिक्स कर देना हैं जिससे आपका ओट्स स्मूदी कम समय में तैयार हो जाएगा.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.03.38 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 12

ओट्स चीला
अगर आप चाहते हैं कि आपका ओट्स और भी स्वादिष्ट लगें तो आप ओट्स चीला बना सकते हैं इसमें आपको ओट्स, बेसन, और अपने स्वादानुसार मसालों को एक साथ मिला कर बनाना होगा. इसे बनाने में आपका कम से कम समय लगेगा.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.09.26 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 13

ओटमील कुकीज
अगर आपको कुकीज खाना पसंद हैं तो आप ओट से बनी कुकीज भी बना कर खा सकते हैं इसके लिए आपको ओट्स को आटे या मैदा, बटर, चीनी के साथ अच्छी तरीके से मिलाना होगा. फ्लेवर के लिए में आप सिरप या अंडा अपने जरूरत के हिसाब से मिला सकते हैं.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.04.45 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 14

ओट्स इडली
अगर आपको साउथ इंडियन फूड खाना पसंद हैं तो आप इडली की रेसिपी में ओट्स मिला कर ओट्स इडली बना सकते हैं. जो बहुत ही सॉफ्ट और टेस्टी बनेंगे.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.05.43 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 15

ओट्स डोसा
आप इसे डोसा के रेसिपी में ओट्स मिला कर बना सकती हैं, जो स्वाद में खास्तापन और कुड़कुड़ापन लाएगा.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.11.28 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 16

ओट्स पैनकेक
अगर आप हेल्दी पैनकेक खाना चाहते हैं तो जो पैनकेक की रेसिपी हैं उसी के अनुसार उसमें आप ओट्स मिला कर बना सकते हैं, इसमें आप अपने अनुसार फ्रूट्स के साथ टॉपिग करके खा सकते हैं. जो बहुत ही युनीक और स्वादिष्ट लगेंगे.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.10.28 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 17

ओट्स सूप
अगर आप डिनर में हेल्दी गर्मा-गर्म कुछ पीना चाहते हैं तो आप कम समय में ओट्स का सूप बना सकते हैं इसके लिए ओट्स और कुछ सब्जियों को पानी में मसालों के साथ धीमी आंच पर बनाना होगा.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.12.30 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 18

ओट्स खीर
अगर आप मीठे में खीर खाते हैं तो उसे हेल्दी बनाने के लिए उसमें सही मात्रा में दूध और ओट्स मिला कर ओट्स खीर बना सकते हैं. इसमें आप अपने अनुसार घी, ड्राइ फ्रूट्स भी मिला सकते हैं.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.13.30 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 19

ओट्स ऑमलेट
अगर आप ब्रेकफास्ट में ऑमलेट खाते हैं तो उसे लाजवाब स्वाद देने के लिए उसमें अंडे के साथ ओट्स भी मिला कर खा सकते हैं. जो आपके ब्रेकफास्ट को पौष्टिक बना देगा.

Whatsapp Image 2024 02 22 At 4.08.46 Pm
Oats recipe: ओट्स को बनाना हैं स्वादिष्ट? यहां जानें कुछ अमेजिंग रेसिपी टिप्स 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें