इन राशियों के लिए 18 अक्टूबर का दिन है Lucky, ग्रह-नक्षत्रों के बन रहे शुभ संयोग
ज्योतिष गणना के अनुसार पुष्य नक्षत्र को सुख-समृद्धि और शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है. ऐसे में अक्टूबर का महीना ग्रहों की स्थिति के लिए बेहद खास है. अक्टूबर में पुष्य नक्षत्र बनने से इन राशियों के लिए फलदायी साबित होने वाला है.
Pushya Nakshtra 2022 October: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रह-नक्षत्रों का राजा पुष्य नक्षत्र को माना जाता है. पुष्य का मतलब पोषण करना या पोषण करने वाला होता है. इस बार वैसे तो ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में बदलाव का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष गणना के अनुसार पुष्य नक्षत्र को सुख-समृद्धि और शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है. ऐसे में अक्टूबर का महीना ग्रहों की स्थिति के लिए बेहद खास है. अक्टूबर में पुष्य नक्षत्र बनने से इन राशियों के लिए फलदायी साबित होने वाला है.
पुष्य नक्षत्र कब बनेगा
18 अक्टूबर दिन मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा, जो कि पूरे दिन और पूरी रात रहेगा. जबकि 19 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 11 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा.
पुष्य नक्षत्र शुभ मुहूर्त
18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र में सुबह 04 बजकर 30 मिनट पर ब्रह्म मुहूर्त प्रारंभ होगा, जो कि 19 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.
Also Read: Happy Sharad Purnima 2022 LIVE Update: चांद सबसे सुंदर … शरद पूर्णिमा पर यहां से भेजें बधाई संदेश
ऐसी रहेगी ग्रहों की स्थिति
18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र सूर्य और शुक्र दोनों तुला राशि में ग्रह प्रवेश करेगा. इसके साथ ही बुध सूर्य से मिलकर कन्या राशि में बुधादित्य योग बन रहा है. बताएं कि बुधादित्य योग को शुभ माना गया है. जबकि 18 तारीख को सूर्य और शुक्र तुला राशि में प्रवेश करने वाला है. जिससे कई राशियों को लाभ मिलने वाला है.
इन राशियों को होगा लाभ
पुष्य नक्षत्र के दिन शुक्र और सूर्य की तुला राशि में युति बनने से धनु, कन्या और मकर राशि वालों को लाभ मिल सकता है. धनु राशि के जातकों को करियर और व्यापार में बेहतर सफलता मिलेगी. कन्या राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. इस दौरान लंबे समय से अटका धन वापस मिलने का योग भी है. साथ ही नौकरी की तलाश करने वाले जातकों के लिए भी शुभ समाचार मिलने वाला है.